scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BMC ने सैनिटाइज किया अमिताभ का बंगला 'जलसा', बाहर लगाया पोस्टर

BMC ने सैनिटाइज किया अमिताभ का बंगला 'जलसा', बाहर लगाया पोस्टर
  • 1/9
एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शनिवार देर रात दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोनों की स्थिति इस समय स्थिर बताई जा रही है.
BMC ने सैनिटाइज किया अमिताभ का बंगला 'जलसा', बाहर लगाया पोस्टर
  • 2/9
अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से बीएमसी एक्शन मोड में आ गई है. सुबह के वक्त ही बीएमसी की टीम अमिताभ के बंगले जलसा पहुंच गई थी.
BMC ने सैनिटाइज किया अमिताभ का बंगला 'जलसा', बाहर लगाया पोस्टर
  • 3/9
जलसा मुंबई के उस इलाके में आता है जहां कोरोना के कई मामले सामने आए हैं. अब क्योंकि अमिताभ और अभिषेक भी कोरोना पॉजिटिव हैं, ऐसे में उनके बंगले को ठीक से सैनिटाइज किया गया है.
Advertisement
BMC ने सैनिटाइज किया अमिताभ का बंगला 'जलसा', बाहर लगाया पोस्टर
  • 4/9
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बंगले के आस-पास बैरिकेडिंग कर दी गई है. वहीं बीएमसी कर्मचारी बंगले को सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं.
BMC ने सैनिटाइज किया अमिताभ का बंगला 'जलसा', बाहर लगाया पोस्टर
  • 5/9
वैसे बीएमसी ने ना सिर्फ अमिताभ के बंगले को सैनिटाइज किया बल्कि अभिषेक और अमिताभ का शुक्रिया भी अदा किया. एक ट्वीट कर बीएमसी ने कहा है कि दोनों ही कलाकारों ने मुश्किल समय में काफी सहयोग दिया है.
BMC ने सैनिटाइज किया अमिताभ का बंगला 'जलसा', बाहर लगाया पोस्टर
  • 6/9
बीएमसी ने ट्वीट में अमिताभ और अभिषेक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. देश के भी अलग-अलग कोने से बिग बी के लिए दुआएं की जा रही हैं.
BMC ने सैनिटाइज किया अमिताभ का बंगला 'जलसा', बाहर लगाया पोस्टर
  • 7/9
मालूम हो कि अमिताभ और अभिषेक में कोरोना के हल्के लक्षण हैं. वहीं ऐश्वर्या राय और जया बच्चन कोरोना नेगेटिव पाई गई हैं.
BMC ने सैनिटाइज किया अमिताभ का बंगला 'जलसा', बाहर लगाया पोस्टर
  • 8/9
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने भी जानकारी दी है कि अमिताभ की सेहत को लेकर रोज एक हेल्थ बुलेटिन जारी की जाएगी. इससे फैन्स को पल-पल की खबर मिलती रहेगी.


BMC ने सैनिटाइज किया अमिताभ का बंगला 'जलसा', बाहर लगाया पोस्टर
  • 9/9
वैसे इस समय सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल रहो रही है. अमिताभ के ऑफिस जनक के बाहर इस सिक्योरिटी गार्ड ने एक अनोखा मास्क पहन रखा है. मास्क पर अमिताभ की फिल्म गुलाबो सिताबो की फोटो लगी हुई है.



(YOGEN SHAH)
Advertisement
Advertisement
Advertisement