अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शनिवार देर रात अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने इस बारे में ट्वीट कर बताया. मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. ऐसे में उनके बंगले जलसा को सैनिटाइज किया जा रहा है. हम आपको बता रहे हैं जलसा के बारे में सबकुछ-
Photo- Instagram
अमिताभ बच्चन को जलसा डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने गिफ्ट किया था. ये तोहफा रमेश सिप्पी ने फिल्म सत्ते पर सत्ता (1982) में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बाद दिया था. जलसा लगभग 10,125 स्क्वायर फीट के एरिया में बना हुआ है.
इस दो मंजिला बंगले में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन के साथ रहते हैं. उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और श्वेता के बच्चे नव्या नवेली नंदा और अग्स्त्य नंदा के साथ यहां आती-रहती हैं.
अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम जलसा रखा गया, जिसका मतलब है सेलिब्रेशन. ये बंगला मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है, जिसके बाहर कई फैन्स और टूरिस्ट की भीड़ लगती है. इसके दरवाजे वुड के बने हुए हैं, जो इसकी पहचान हैं.
हर रविवार को अमिताभ बच्चन, जलसा के बाहर खड़े फैन्स से मिलते और बातचीत करते हैं. उनके घर के दरवाजों के दोनों तरफ पाम ट्री और अन्य पेड़-पौधे हैं. अमिताभ का फैन्स से मिलने-जुलने का सिलसिला साल 1982 में शुरू हुआ जब फिल्म कुली के दौरान उन्हें चोट लगी थी. ठीक होने के बाद अमिताभ ने खुद बाहर आकर अपने लिए दुआ करने वालों को शुक्रिया अदा करने का फैसला किया था.
जलसा के इंटीरियर और डिजाइन अपने आप में अलग हैं और बेहद खूबसूरत है. इस घर में बेहद सुंदर फर्नीचर और डेकोरेशन का सामान है, जिसे देखते ही सबका दिल उसपर आ जाता है. अमिताभ बच्चन के घर में डॉग्स भी हैं, जो उनके पेट हैं.
जलसा से पहले अमिताभ बच्चन प्रतीक्षा नाम के बंगले में रहते थे. ये जलसा से 1 किलोमीटर दूर है. प्रतीक्षा के लिए बच्चन के मन में अलग जगह है. इस घर में उनके माता-पिता रहा करते थे. वहीं जलसा की बात करें तो इस बंगले की कीमत 100 से 120 करोड़ मानी जाती हैं. ये भव्य घर बेहद खूबसूरत है.
जलसा में बच्चन परिवार के साथ उनका हाउस स्टाफ भी रहता है. इस बंगले की भव्यता के सब कायल हैं और ये बॉलीवुड के सबसे फेमस घरों में से एक है.
जलसा में कई बेहद फर्नीचर और डेकोरेशन का सामान है. इसके साथ ही इसमें बहुत खूबसूरत आर्ट और पेंटिंग्स भी देखने को मिलती हैं.
Photo- Instagram
अमिताभ बच्चन के बंगले में रिकॉर्डिंग एरिया भी है, जहां वे अपने शो, कविता और अन्य चीजों के लिए खुद रिकॉर्ड करते हैं.
Photo- Instagram
इस आलीशान खर में बहुत कम्फर्टेबल और सुंदर फर्नीचर है. आप देख सकते हैं कि जया अपने बच्चों श्वेता और अभिषेक के साथ एक बहुत बड़े सोफे पर बैठी हैं. दीवार के डेकोरेशन को भी देखिe
.
Photo- Instagram
ये एरिया जलसा के सबसे खूबसूरत हिस्सों में से है. अभिषेक, ऐश्वर्या के साथ-साथ श्वेता बच्चन और करण जौहर भी यहां फोटो खिंचवा चुके हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटोज काफी पसंद की गई हैं.
Photo- Instagram
ये फोटो करवाचौथ का है, जो ऐश्वर्या ने शेयर किया था. यहां सेलेब्स के साथ-साथ आपको बहुत खूबसूरती से सजाया कमरा देखने को मिलता है.
Photo- Instagram
इस एरिया में भी अक्सर बच्चन परिवार फोटो खिंचवाता है. अमिताभ और जया इसमें जितने सुंदर लग रहे हैं उतना ही सुंदर उनका बैकग्राउंड भी है.
Photo- Instagram
बच्चन परिवार का टेस्ट आर्ट, डिजाइन और पेंटिंग्स के मामले में बेहद उम्दा है. ये फोटो इस बात का बड़ा सबूत है.
Photo- Instagram