अमीषा पटेल काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. मगर सोमवार को जब उन्होंने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, तो उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.
अमीषा ने अपनी इस तस्वीर को इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- 7 am shift .. shoot time .. someone give me some caffeine boost .. इसे देखने भर की देर थी कि यूजर्स ने उनकी तस्वीरों पर अश्लील कमेंट्स करना शुरू कर दिया.
किसी ने कमेंट किया सेक्सी आंटी. किसी ने लिखा कि उन्हें ये लुक बिलकुल सूट नहीं करता.
किसी ने उन्हें अच्छी तरह कपड़े पहनने तक की सलाह दे डाली.
कई यूजर्स ने उन्हें जल्दी शादी करने तक की सलाह दे डाली.
वैसे ये पहला मामला नहीं है. अमीषा से पहले प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, ईशा गुप्ता, फातिमा सना शेख जैसे सेलेब्स को भी उनकी ड्रेस और लुक्स को लेकर ट्रोल किया जा चुका है.
अमीषा की बात करें, तो उन्होंने सन् 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म सुपरहिट रही थी.
इसके बाद साल 2001 में वह नजर आईं सनी देओल के साथ गदर-एक प्रेमकथा में, ये
फिल्म भी हिट रही. साल 2002 में आई फिल्म हमराज को भी दर्शकों का काफी
प्यार मिला, मगर इसके बाद अमीषा के करियर की गाड़ी जैसे रुक सी गई.
उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं और धीरे-धीरे वो लाइमलाइट से दूर होती गईं. काफी समय से उनके बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने की भी चर्चा है. बताया
जा रहा है कि वह देसी मैजिक नाम की फिल्म प्रोड्यूस कर रही हैं. मगर ये
फिल्म भी लटकी हुई है.
इसके अलावा उनकी एक और आने वाली फिल्म भैय्या जी सुपरहिट को भी रिलीज का इंतजार है.