scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड के ये 10 लव ट्रायंगल जो कभी अंजाम तक नहीं पहुंचे

बॉलीवुड के ये 10 लव ट्रायंगल जो कभी अंजाम तक नहीं पहुंचे
  • 1/8
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका जलवा आज भी कायम है. वो अब बच्चन परिवार की बहू हैं. हालांकि अभिषेक संग उनकी शादी से पहले तक ऐश्वर्या के अफेयर बॉलीवुड की बड़ी गॉसिप थी. लंबे समय तक सलमान खान से उनकी रिलेशनशिप थी. चर्चाओं की मानें तो हम दिल दे चुके सनम के सेट पर दोनों के बीच प्यार हुआ था. कहा जाता है कि सलमान के रवैये और कथित मारपीट की वजह से ये रिश्ता टूट गया. फिर ऐश की जिंदगी में विवेक की एंट्री हुई. हालांकि ये प्यार भी परवान नहीं चढ़ा. बाद में उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली. आज वो एक खूबसूरत बेटी की मां हैं. ऐश्वर्या के 44वें जन्मदिन पर हम बॉलीवुड की ऐसी चुनिंदा कहानियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें प्रेम दो तरफा नहीं, त्रिकोणात्मक था. कई रिश्ते अंजाम तक पहुंचे तो कुछ को सिर्फ गॉसिप में ही जगह मिली.
बॉलीवुड के ये 10 लव ट्रायंगल जो कभी अंजाम तक नहीं पहुंचे
  • 2/8
कुछ महीने पहले तक बॉलीवुड में सबसे हॉट कपल के तौर पर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की चर्चा होती थी. इन दोनों सेलेब्स ने एक ही साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक मेकअप आर्टिस्ट के जरिए दोनों मिले थे और जल्द ही एक-दूसरे को दिल डे बैठे. इन्होने खुल्लम-खुल्ला दो साल तक एक-दूसरे को प्यार किया. लेकिन करीब ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. कटरीना के नजदीक आने की वजह से दोनों में खटास हो गई और वो अलग हो गए. रणबीर ने एक इंटरव्यू में माना था कि उन्होंने दीपिका को धोखा दिया. फिलहाल रणबीर का नाम माहिरा खान से जोड़ा जा रहा है. जबकि दीपिका रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं.
बॉलीवुड के ये 10 लव ट्रायंगल जो कभी अंजाम तक नहीं पहुंचे
  • 3/8
शाहिद कपूर और करीना बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल माने जाते थे. दोनों दोस्त थे और बाद में एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. इनके प्रेम की अंतरंग तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. हालांकि इनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला. 'टशन' फिल्म के दौरान करीना की नजदीकी सैफअली खान से बढ़ गई. शाहिद से ब्रेकअप के बाद दोनों ने शादी भी कर ली. शाहिद ने भी मीरा राजपूत संग घर बसा लिया है. दोनों खूबसूरत बच्चों के पिता हैं.
Advertisement
बॉलीवुड के ये 10 लव ट्रायंगल जो कभी अंजाम तक नहीं पहुंचे
  • 4/8
बॉलीवुड में एक समय प्रियंका-हरमन और शाहिद का भी लव ट्रायंगल बना था. दरअसल, प्रियंका और हरमन एक-दूसरे को प्रेम करते थे, लेकिन लव स्टोरी 2050 के दौरान के उनके रिश्ते में खटास आने लगी. इसके बाद शाहिद संग कमीने की शूटिंग में प्रियंका को फिर प्यार हो गया. दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं भी होने लगी. हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा दिन तक नहीं चला.
बॉलीवुड के ये 10 लव ट्रायंगल जो कभी अंजाम तक नहीं पहुंचे
  • 5/8
कंगना रनोट के प्रेम त्रिकोण की खूब चर्चा हुई है. हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू्ज में अपने प्रेम त्रिकोण को लेकर सनसनीखेज बयान दिए. कृष के दौरान कंगना और रितिक एक दूसरे को प्यार करने लगे थे. कंगना की मानें तो रितिक और उनके बीच एक तीसरी हीरोइन आ गई थी. उनका इशारा कटरीना की ओर था. हालांकि जब कंगना ने रितिक से प्रेम किया उस वक्त वो सुजैन के पति थे. रितिक-कंगना की प्रेम कहानी का बहुत बुरा अंत हुआ. आज भी दोनों का विवाद कानूनी पचड़े में फंसा हुआ है. सुजैन संग रितिक की शादी भी टूट गई.
बॉलीवुड के ये 10 लव ट्रायंगल जो कभी अंजाम तक नहीं पहुंचे
  • 6/8
बिपाशा बसु डिनो मोरिया और जॉन अब्राहम का लव ट्रायंगल बहुत मजेदार रहा. राज फिल्म में साथ नजर आए बिपासा और डिनो एक-दूसरे ओ दिल डे बैठे थे. काफी समय तक दोनों में प्यार बना रहा. लेकिन जिस्म की शूटिंग के दौरान बिपाशा की नजदीकियां को स्टार जॉन अब्राहम के साथ बढ़ गई. डिनो कहीं पीछे छूट गए. बाद में जॉन और बिपाशा का रिश्ता भी ख़त्म हो गया. बिपाशा ने करण के साथ शादी कर ली. आज जॉन के भी रास्ते अलग हैं.
बॉलीवुड के ये 10 लव ट्रायंगल जो कभी अंजाम तक नहीं पहुंचे
  • 7/8
अक्षय कुमार की उनके कोस्टार्स के साथ बहुत सारी गॉसिप्स सामने आई है. उनका नाम अपनी हर को स्टार के साथ जोड़ा गया. रवीना से लेकर शिल्पा शेट्टी तक. लेकिन रवीना और शिल्पा से रिश्ते की सबसे ज्यादा चर्चा रही. शिल्पा से प्रेम के दौरान ही अक्षय उनकी बेस्ट फ्रेंड ट्विंकल खन्ना को दिल दे बैठे. दोनोंम का रिश्ता टूट गया. अक्षय ने ट्विंकल से शादी कर ली. जबकि शिल्पा ने भी राज कुंद्रा के साथ घर बसा लिया.
बॉलीवुड के ये 10 लव ट्रायंगल जो कभी अंजाम तक नहीं पहुंचे
  • 8/8
एक समय श्रीदेवी और मिथुन के प्रेम का किस्सा बॉलीवुड की सबसे बड़ी गॉसिप थी. खबरें तो यहां तक थीं कि दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली थी. जिस वक्त श्रीदेवी के साथ मिथुन का नाम जोड़ा गया वो शादीशुदा थे. श्रीदेवी को लगा कि मिथुन अपनी पत्नी योगिता बाली को नहीं छोड़ेंगे. इस वजह से दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए. बाद में श्रीदेवी का नाम कुछ और अभिनेताओं के साथ जुड़ा. फिर बोनी कपूर से अफेयर के बाद उन्होंने शादी कर ली.
Advertisement
Advertisement