दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार ऐश्वर्या राय किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वह देश-विदेश में काफी पॉपुलर हैं. अपनी फिल्मों के अलावा वह अपने लुक्स और रिलेशनशिप के कारण चर्चा में रही हैं. मनमोहित करने वाली उनकी खूबसूरती के पीछे उनकी जिंदगी के कई राज दफ्न हैं. उनसे जुड़ी हर खबर फैंस के बीच तेजी से वायरल होती है. उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं ऐश्वर्या के जुड़े कुछ ऐसे किस्से और वाकये जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं.
(PICTURE: COSMOPOLITAN)
ऐश्वर्या और सलमान की लव स्टोरी लोगों की सबसे फेवरेट गॉसिप रही थी. इन दोनों का प्यार, लड़ाई और ब्रेकअप हर किसी की जुबान पर रहता था. इनकी लव स्टोरी भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के दौरान शुरू हुई थी. मीडिया से हमेशा अपने रिलेशनशिप को छिपाकर रखने वाले सलमान और ऐश्वर्या की ये तस्वीर वायरल हुई थी. इसमें सलमान ऐश्वर्या को किस करते दिख रहे हैं.
(PICTURE: COSMOPOLITAN)
सलमान ऐश्वर्या से पागलपन की हद तक प्यार करते थे. खबरें तो यह भी है कि एक दिन सलमान ने रात को ऐश्वर्या के घर के बाहर बहुत हंगामा किया. उन्होंने जोर से दरवाजा पीटा और बिल्डिंग से कूदने की धमकी तक दे डाली. नाराज ऐश्वर्या को मनाने पहुंचे सलमान के हाथों में से दरवाजा पीटते-पीटते खून तक निकलने लग गया था. सलमान के गुस्सैल और जिद्दी रवैये की वजह से दोनों का रिश्ता लंबे समय तक चल नहीं पाया. आज ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन के साथ हैप्पी लाइफ जी रही हैं.
(PICTURE: COSMOPOLITAN)
हाल ही में ऐश्वर्या ने दिवाली पूजा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमें वह पूरे परिवार के साथ नजर आई थीं. ऐश्वर्या की गोद में उनकी लाडली बेटी आराध्या बैठी नजर आई थी.
दुर्गा पूजा के समय अभिषेक और ऐश्वर्या के इस परफेक्ट फैमिली पोज को फैंस ने काफी पसंद किया था. मम्मी की गोद में बैठी आराध्या बेदह क्यूट नजर आ रही थी.
इस तस्वीर ने तो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. कान्स में ऐश्वर्या के इस स्टनिंग लुक की हर किसी ने तारीफ की थी. मम्मी के साथ इस फेस्टिवल में पहुंची आराध्या पिंक गाउन में ऐश्वर्या को तगड़ा कॉम्पिटिशन देती नजर आई.
इस तस्वीर में ऐश्वर्या को देखकर एकबार को आप भी हैरान रह जाएंगे. यह तस्वीर उनकी डिलीवरी के बाद की है. प्रेगनेंसी के दौरान उनका वजन बढ़ गया था. इसी लुक के साथ ऐश ने कान्स में हिस्सा लिया था. उनके इस लुक को देश-विदेश मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. कुछ लोगों ने मोटापे के लिए उनकी आलोचना भी की थी.
ऑस्ट्रेलिया में बेटी के साथ पहुंचीं ऐश्वर्या की यह तस्वीर ट्रेंड में रही थी. वह मेलबर्न में 70वें स्वतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय झंडा फहराने पहुंची थीं. इस दौरान उनकी प्रिंसेस आराध्या भी उनके साथ नजर आई.
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री ने सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या का बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज फैंस का काफी पंसद आया था. वह इसमें काफी खूबसूरत लगी थीं.
फिल्म देवदास के दौरान ऐश्वर्या इस लुक में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थीं. पीली साड़ी में वह बेइंतहा खूबरसूरत नजर आ रही थीं. इस इवेंट में सभी की निगाहे उनपर टिकी थीं.