बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी होती हैं, जिन्हें बहुत कम समय में अच्छा-खासा स्टारडम मिल जाता है. अमीशा पटेल बॉलीवुड की उन्हीं एक्ट्रेस में से एक हैं.
अमीशा पटेल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. अमीशा के लिए कहा जाता था कि वह किसी भी एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती हैं और जोड़ी हिट हो जाती है.
अमीशा के करियर में कहो न प्यार है और गदर जैसी हिट फिल्में हैं. ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत भी अमीशा पटेल के साथ स्क्रीन शेयर कर कहो न प्यार है से की थी.
अमीशा पटेल और सनी देओल की जोड़ी भी काफी हिट थी. दोनों गदर: एक प्रेम कथा में साथ नजर आए थे. फिल्म रिलीज हुई और सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. गदर के बाद अमीशा का करियर बुलंदियों पर पहुंच गया था.
अभी अमीशा फिलहाल सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन वह अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
अमीशा पटेल काम से अलग अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रही हैं. अमीशा ने ये तस्वीरें भी वर्कआउट के बाद शेयर की थीं. इसमें उनकी फिटनेस साफ नजर आ रही है.
अमीशा पटेल अभी फिल्म तौबा तेरा जलवा की शूटिंग में बिजी हैं. कोरोना के चलते मुंबई में सभी फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. इसलिए वह काम से अलग कुछ सुकून के पल बिता रही हैं.
अमीशा साल 2018 में वह फिल्म भईया सुपरहिट में पिछली बार नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी.
फोटो- Ameesha Patel_Official