निक जोनस की कई शर्टलेस तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन पेज पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में निक जोनस की फिजिक का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
तस्वीर में निक जोनस यॉट स्विमवियर पहने खड़े हैं. उनके हाथ में एक शॉवर है. इस तस्वीर में निक जोनस की बॉडी का सोशल मीडिया पर मजाक बन रहा है.
दरअसल, आज के दौर में जहां स्टार्स 6 पैक एब्स रखते हैं वहीं निक जोनस की फैटी बॉडी फैंस के लिए सरप्राइज से कम नहीं है. कई यूजस ने सोशल मीडिया पर निक जोनस को निक जोनस को थिक जोनस का नाम दे रहे हैं.
बताते चलें कि पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा की स्मोकिंग तस्वीर पर खूब चर्चा हुई. प्रियंका की ये तस्वीर देखने के बाद फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगाई, क्योंकि प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल एक पोस्ट में बताया था कि उन्हें 5 साल की उम्र से अस्थमा की बीमारी है. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक्ट्रेस ने दिवाली पर फैंस से पटाखे न जलाने की अपील की थी.
प्रियंका ने वीडियो में कहा था- "प्लीज मेरी सांसों का ख्याल रखिए. दिवाली पर पटाखों को स्किप कीजिए. ये त्योहार लाइट्स, प्यार का होना चाहिए, न कि प्रदूषण का."
प्रियंका खुद अपनी दी नसीहत को फॉलो नहीं करती हैं. इस वजह से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर गुस्सा फूटा था.