scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या नच बलिए के पहले एलिमिनेशन में 5 जोड़ियां हुईं सुरक्षित, मिलेगा Hi-Fi?

क्या नच बलिए के पहले एलिमिनेशन में 5 जोड़ियां हुईं सुरक्षित, मिलेगा Hi-Fi?
  • 1/5
मचअवेटेड सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 9 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो के प्रीमियर एपिसोड  में सभी कंटेस्टेंट अपना जलवा बिखेरते दिखाई दे रहे हैं. इस बार नच बलिए की कंटेस्टेंट जोड़ियों को स्टार प्लस की मशहूर जोड़ियों ने अपने डांस के तड़के के साथ अलग अंदाज में इंट्रोड्यूस किया. इस बार नच बलिए में 12 जोड़ियां शामिल हुई हैं.
क्या नच बलिए के पहले एलिमिनेशन में 5 जोड़ियां हुईं सुरक्षित, मिलेगा Hi-Fi?
  • 2/5
हर बार  नच बलिए शो में कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलता है. इस बार भी शो के मेकर्स एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं. इस बार शो में Hi-Fi का कॉन्सेप्ट रखा गया है. जो कपल्स अपनी डांस परफॉर्मेंस से शो की ज्यूरी को इंप्रेस करेंगे, उन्हें Hi-Fi दिया जाएगा. Hi-Fi मिलने वाली सभी जोड़ियां एलिमिनेशन से सुरक्षित हो जाएंगी.
क्या नच बलिए के पहले एलिमिनेशन में 5 जोड़ियां हुईं सुरक्षित, मिलेगा Hi-Fi?
  • 3/5
रिपोर्ट्स में पांच जोड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें पहले एपिसोड में Hi-Fi मिला है और वो एलिमिनेशन से सुरक्षित हो गई हैं. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, Hi-Fi पाने वाले कपल्स में फैसल खान- मुस्कान कटारिया,  प्रिंस नरूला-युविका चौधरी, मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह, विंदू दारा सिंह- डीना उमारोवा, बबीता फोगाट- विवेक सुहाग शामिल हैं. इसका मलतब यह है कि अगले हफ्ते के एविक्शन से यें पांच जोड़ियां सुरक्षित हो चुकी हैं. हालांकि ऑफिशियली अभी कुछ कंफर्म नहीं हुआ है.
Advertisement
क्या नच बलिए के पहले एलिमिनेशन में 5 जोड़ियां हुईं सुरक्षित, मिलेगा Hi-Fi?
  • 4/5
बता दें कि सभी कंटेस्टेंट अपने डांस से एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस बार कंटेस्टेंट के बीच डांस की जंग देखना ऑडियंस के लिए काफी दिलचस्प होगा. नच बलिए के प्रीमियर एपिसोड को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. शो के नए-नए कॉन्सेप्ट को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार नच बलिए का शो हिट साबित हो सकता है.

क्या नच बलिए के पहले एलिमिनेशन में 5 जोड़ियां हुईं सुरक्षित, मिलेगा Hi-Fi?
  • 5/5
इस बार नच बलिए सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. शो के प्रीमियर एपिसोड  में सलमान खान होस्ट मनीष पॉल के साथ समा बांधते दिखाई दिए थे. वहीं शो को अहमद खान और रवीना टंडन जज कर रहे हैं. दर्शकों के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कपल या एक्स कपल में से कौन सी जोड़ी इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगी.


(Photo: Star Plus Instagram)
Advertisement
Advertisement