scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

2 साल पहले वायरल थी सुमोना की स्मोकिंग फोटो, एक्ट्रेस ने बताया क्यों छोड़ा

2 साल पहले वायरल थी सुमोना की स्मोकिंग फोटो, एक्ट्रेस ने बताया क्यों छोड़ा
  • 1/7
कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड के नाम से मशहूर सुमोना चक्रवर्ती टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं. सुमोना का नाम एक बार फिर बेहद खास पहल की वजह से चर्चा में है. दरअसल सुमोना चक्रवर्ती ने बुधवार को एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें स्मोकिंग छोड़े हुए दो साल हो गए. ये मुश्किल था लेकिन ऐसा करने में वो कामयाब हुईं. वैसे बीते दिनों प्र‍ियंका चोपड़ा की स्मोकिंग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं.
2 साल पहले वायरल थी सुमोना की स्मोकिंग फोटो, एक्ट्रेस ने बताया क्यों छोड़ा
  • 2/7
दो साल पहले सुमोना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस तस्वीर में सुमोना कपिल शर्मा शो सेट के बैक साइड में सिगरेट पीते नजर आई थीं.
2 साल पहले वायरल थी सुमोना की स्मोकिंग फोटो, एक्ट्रेस ने बताया क्यों छोड़ा
  • 3/7
सुमोन ने स्मोकिंग छोड़ने के मुश्किल भरे सफर के बारे में बताया. उन्होंने ल‍िखा, दो साल पहले एक बेहद खास दोस्त के बर्थडे पर मैंने स्मोक करना छोड़ दिया. बीते दिनों टर्की गई, लेकिन निकोटीन को अब तक नहीं छुआ. क्या ये मुश्किल था. हां बहुत. लेकिन अब मेरा शरीर इसे पूरी तरह से रिजेक्ट करता है. मैं उस कमरे में भी नहीं खड़ी हो सकती हूं जहां लोग स्मोक कर रहे होते हैं.
Advertisement
2 साल पहले वायरल थी सुमोना की स्मोकिंग फोटो, एक्ट्रेस ने बताया क्यों छोड़ा
  • 4/7
सुमोना ने आगे लिखा, ऐसा करना बहुत मुश्किल था लेकिन जब तक छोड़ा नहीं तब तक. उसके बाद सब आसान रहा. मैं ये सब आपको क्यों बता रही हूं? क्योंकि मैं एक्टर हूं, लोग मुझे फॉलो करते हैं. उम्मीद करती हूं कि इस तरह मैं उन्हें प्रेरित कर सकती हूं. मेरी तरफ से ये छोटी सी डोज है. #soonerthebetter #itsnevertoolate #allthatglittersisnotgold
2 साल पहले वायरल थी सुमोना की स्मोकिंग फोटो, एक्ट्रेस ने बताया क्यों छोड़ा
  • 5/7
सुमोना चक्रवर्ती छोटे पर्दे का चर्च‍ित चेहरा हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी.
2 साल पहले वायरल थी सुमोना की स्मोकिंग फोटो, एक्ट्रेस ने बताया क्यों छोड़ा
  • 6/7
सुमोना ने 'बडे़ अच्‍छे लगते हैं' टीवी सीरियल के साथ साथ 'किक' और 'बर्फी' जैसी फिल्‍मों में भी काम किया है. 
2 साल पहले वायरल थी सुमोना की स्मोकिंग फोटो, एक्ट्रेस ने बताया क्यों छोड़ा
  • 7/7
लंबे वक्त तक इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बाद सुमोना को कपिल शर्मा शो से पहचान मिली. इन दिनों कपिल शर्मा शो में सुमोना भूरी के किरदार में नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement