पॉपुलर शो कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन से घर-घर में पॉपुलर हुईं टीवी एक्ट्रेस जूही परमार कुछ दिनों पहले पति सचिन श्रॉफ से तलाक लेने की वजह से चर्चा में थीं. निजी जिंदगी में चल रही उठापटक का असर वह अपनी प्यारी बेटी पर नहीं पड़ने देती. इन दिनों वह बेटी समायरा के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं.
27 जनवरी को समायरा का बर्थडे था. अपनी लिटिल प्रिंसेस के इस दिन को खास बनाने के लिए वह उन्हें हॉन्गकॉन्ग में डिजनीलैंड लेकर गईं. जहां की तस्वीरें जूही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. स्काई ब्लू कलर के गाउन में जूही की बेटी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.
मां-बेटी का डिजनीलैंड ट्रिप काफी शानदार रहा. जो कि तस्वीरों से भी बयां होता है. जूही अपनी बेटी के बहुत करीब हैं. पति से अलग होने के बाद उनकी कोशिश रहती है कि वह बेटी को किसी भी बात की कमी महसूस ना होने दे.
जूही की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ दिन पहले ही सचिन श्रॉफ से तलाक की अर्जी दी है. सचिन से तलाक के बाद उनकी बेटी समायरा जूही के साथ ही रहेगी. एक्ट्रेस ने तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि उनकी शादी पहले दिन से अच्छी नहीं चल रही थी. इसलिए अब इस रिश्ते में रहना उनके लिए मुश्किल हो गया था.
एक इंटरव्यू में जूही ने तलाक पर कहा कि दोनों ने शादी को बचाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. जिसके बाद उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने में बेहतरी समझी. जूही ने कहा, मेरे और सचिन के बीच काफी विवाद थे. हम दोनों किसी भी मामले में एक जैसा नहीं सोचते हैं. हमारी राय हर मामले में अलग है. शादी अगर असफल हुई तो इसके लिए दोनों ही जिम्मेदार हैं.
जूही और सचिन ने रियलिटी शो 'पति पत्नी और वो' और 'मां एक्सचेंज' में साथ काम किया था. टीवी की इस पॉपुलर जोड़ी ने 'संतोषी मां' में एक कैमियो भी किया था.
बता दें, 'बिग बॉस सीजन 5' की विनर रह चुकीं जूही आजकल 'शनि' में लीड एक्टर की मां की भूमिका में नजर आ रही हैं. शो में शानदार अभिनय के लिए वह सभी से तारीफें बटोर रही हैं.