scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

धर्मेंद्र के साथ डेब्यू किया था जूही ने, 1000 रु. थी पहली कमाई

धर्मेंद्र के साथ डेब्यू किया था जूही ने, 1000 रु. थी पहली कमाई
  • 1/10
जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 पंजाब में हुआ था. वो आज 50 साल की हो गईं. उनके पिता पंजाबी थे और मम्मी गुजराती थीं.
धर्मेंद्र के साथ डेब्यू किया था जूही ने, 1000 रु. थी पहली कमाई
  • 2/10
1984 में जूही ने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन जीता था.
धर्मेंद्र के साथ डेब्यू किया था जूही ने, 1000 रु. थी पहली कमाई
  • 3/10
बहुत लोगों को लगता है कि जूही की पहली फिल्म आमिर खान के साथ 'कयामत से कयामत तक' थी, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने 1986 की फिल्म 'सल्तनत' में 'जरीना' के किरदार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
Advertisement
धर्मेंद्र के साथ डेब्यू किया था जूही ने, 1000 रु. थी पहली कमाई
  • 4/10
इसके बाद जूही ने 1987 में साउथ के मशहूर डायरेक्टर 'रविचंद्रन' की फिल्म 'प्रेमलोका' में काम किया. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
धर्मेंद्र के साथ डेब्यू किया था जूही ने, 1000 रु. थी पहली कमाई
  • 5/10
साल 1988 में जूही ने करियर की पहली हिट हिंदी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में काम किया. यह फिल्म कमर्शियल तौर पर हिट रही. इस फिल्म के लिए जूही को 'बेस्ट डेब्यूट फीमेल' का अवॉर्ड भी दिया गया.
धर्मेंद्र के साथ डेब्यू किया था जूही ने, 1000 रु. थी पहली कमाई
  • 6/10
जूही जब 11 साल की थीं, तब उन्हें एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए 1000 रुपये फीस मिली थी. यह पैसे उन्होंने अपनी मां को दे दिए थे. उस समय उनकी मां बहुत भावुक हो गई थीं.
धर्मेंद्र के साथ डेब्यू किया था जूही ने, 1000 रु. थी पहली कमाई
  • 7/10
साल 1995 में जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से विवाह रचाया और उन्हें एक बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन है.
धर्मेंद्र के साथ डेब्यू किया था जूही ने, 1000 रु. थी पहली कमाई
  • 8/10
फिल्मों के साथ साथ जूही चावला ने टीवी पर 'झलक दिखला जा' के सीजन 3 को जज भी किया था और शाहरुख खान के साथ मिलकर फिल्म प्रोडक्शन में भी कदम रखकर 'फिर दिल है हिंदुस्तानी, अशोका और चलते चलते' फिल्में प्रोडयूस भी की थी.
धर्मेंद्र के साथ डेब्यू किया था जूही ने, 1000 रु. थी पहली कमाई
  • 9/10
जूही चावला ने अपने पति जय मेहता के साथ शाहरुख खान की आईपीएल टीम में हिस्सेदारी भी रखी है.
Advertisement
धर्मेंद्र के साथ डेब्यू किया था जूही ने, 1000 रु. थी पहली कमाई
  • 10/10
जूही चावला के एक भाई बॉबी चावला थे. साल 2010 में उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके बाद वो कोमा में चले गए थे. साल 2014 में उनका निधन हो गया. जूही अपने भाई के बहुत करीब थीं. वो कहती हैं कि मेरी शादी के 1 साल बाद मेरी मम्मी एक एक्सीडेंट में गुजर गईं. उसके कुछ साल बाद बीमारी के चलते मेरे पापा भी चल बसे. दोनों के जाने के बाद बॉबी ही मेरा सब कुछ था.
Pictures: Instagram/iamjuhichawla
Advertisement
Advertisement