scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

श्रुति हसन ने बॉयफ्रेंड को मिलाया मम्मी से, क्या शादी का है प्लान?

श्रुति हसन ने बॉयफ्रेंड को मिलाया मम्मी से, क्या शादी का है प्लान?
  • 1/6
एक्ट्रेस श्रुति हसन को हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया. लेकिन इससे भी दिलचस्प बात यह है कि इस मौके पर एक्ट्रेस की मम्मी सारिका भी मौजूद थीं. जिसे देखकर  लगता है अब परिवार की तरफ से इन दोनों के रिश्ते को मंजूरी मिल गई है. क्या पता कब दोनों के शादी की खबर सुनने को मिल जाए.
श्रुति हसन ने बॉयफ्रेंड को मिलाया मम्मी से, क्या शादी का है प्लान?
  • 2/6
श्रति ने अपने बॉयफ्रेंड माइकल को मम्मी से मिलाया. तीनों ने साथ में डिनर एंजॉय किया.
श्रुति हसन ने बॉयफ्रेंड को मिलाया मम्मी से, क्या शादी का है प्लान?
  • 3/6
बता दें, श्रुति लंदन बेस्ड एक्टर माइकल कोरसेल को डेट कर रही हैं. इनके रिश्ते से पापा कमल हसन तो अच्छी तरह वाकिफ थे. लेकिन सारिका को तस्वीर में साथ देखकर लगता है उन्हें भी बेटी की पसंद कबूल है.
Advertisement
श्रुति हसन ने बॉयफ्रेंड को मिलाया मम्मी से, क्या शादी का है प्लान?
  • 4/6

हालांकि एक्ट्रेस ने कभी भी माइकल के साथ अपने अफेयर की खबरों को स्वीकारा नहीं है. अक्सर उन्हें माइकल के साथ स्पॉट किया जाता है.
श्रुति हसन ने बॉयफ्रेंड को मिलाया मम्मी से, क्या शादी का है प्लान?
  • 5/6
श्रुति सफेद कलर की मैक्सी ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. ईवनिंग पार्टी के लिए उनकी ये ड्रेस एकदम परफेक्ट थी. बालों को टाइ कर उन्होंने अपना लुक एकदम कैजुअल रखा हुआ था.

श्रुति हसन ने बॉयफ्रेंड को मिलाया मम्मी से, क्या शादी का है प्लान?
  • 6/6
उनकी मम्मी सारिका के हाथों में एक प्यारा सा फूलों का गुलदस्ता दिखा. शायद यह श्रुति के बॉयफ्रेंड ने उन्हें ग्रीट करने के लिए दिया हो.

Advertisement
Advertisement