साधना ने कई हिट फिल्मों में काम किया. 1960 में आई लव इन शिमला उनकी पहली सुपरहिट फिल्म थी. इसमें साधना ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. फिर साधना ने परख, हम दोनों, प्रेम पत्र, मनमौजी, एक मुसाफिर, एक हसीना, असली-नकली, मेरे महबूब, वो कौन थी, राजकुमार, वक्त, आरजू, मेरा साया, एक फूल दो माली जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया.
(फोटो क्रेडिट: बॉलीवुड डायरेक्ट)