एक्ट्रेस देबीना बनर्जी इन दिनों पति गुरमीत चौधरी संग गुजरात ट्रिप पर हैं. ट्रिप से एक्ट्रेस फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. देबीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटोज में देबीना बाथटब में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों
में देबीना काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए देबीना ने लिखा-
amazing unwind.THIS IS IT !#bathtub #hotelroomview #holiday #woodsatsasan.
इससे
पहले देबीना ने पति गुरमीत संग इंस्टा स्टोरी शेयर की थी. तस्वीर में दोनों
बाथरोब पहने नजर आ रहे थे. देबीना ने तस्वीर पर लिखा था- स्पा और योगा से
अपनी बॉडी और माइंड को रिलैक्स रखें.
बता दें कि देबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी लाइफ के हर स्पेशल मोमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
वर्क फ्रंट पर, गुरमीत और देबीना ने पर्दे पर राम और सीता का रोल प्ले किया था. ये सीरियल साल 2008 में आया था.
वहीं देबीना कलर्स के सीरियल विश में नजर आई थीं. शो अब बंद हो गया है.