बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं दलजीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस नजर आईं.
एक तस्वीर में एक्ट्रेस बीच साइड खड़ी हैं. वो ग्रीन कलर की ड्रेस
में स्टनिंग दिखीं. बैक फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने पोज भी दिए. सोशल
मीडिया पर उनकी फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है.
फोटोज शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा- अपने कल को आपने आज पर हावी मत होने दो. आगे बढ़ो.
इसके
अलावा एक तस्वीर शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा- जब नई उम्मीदों के साथ नए
सफर की शुरुआत होती है तो एक घबराहट और बहुत सारी एक्साइटमेंट होती है. बस
उसी एक्साइटमेंट के साथ हुई है आज की शुरुआत.
वर्क फ्रंट पर, दिलजीत
दोसांझ कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने इस प्यार को क्या
नाम दूं, कुलवधु, कमायत की रात, छूना है आसमान जैसे शोज किए हैं.
इन दिनों वो गुड्डन तुमसे न हो पाएगा में नजर आ रही हैं. इस शो में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.
वो
बिग बॉस 13 में भी नजर आई थीं. शो में जब उन्होंने एंट्री ली थी तो उनसे
काफी उम्मीदें थीं. लेकिन शो में वो अपना चार्म नहीं दिखा सकीं और जल्द ही
शो से बाहर हो गईं थीं.