इस जंगल से मुझे बचाओ
ब्रिटिश रियलिटी शो की तर्ज पर साल 2009 में आया इस जंगल से मुझे बचाओ. शो में श्वेता तिवारी, जय भानुशाली जैसे कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था. शो में कंटेस्टेंट एक जंगल में रहने को कहा जाता है लेकिन सुविधाएं दी जाती हैं ना के समान. चैलेंज यही होता है कि कम संसाधन में वो कैसे सर्वाइव करेंगे. अब वैसे तो शो का कंसेप्ट काफी रोचक था लेकिन कंटेस्टेंट्स के चलते ये शो विवादों से घिरा रहा. शो में श्वेता तिवारी को बिकनी में नहाते हुए दिखाया गया था. निगार खान को भी शो में कई बिकिनी में दिखाया गया था. इसी के चलते इस शो पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा.