scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक्ट्रेस रही इस MLA ने असेंबली में की ब्रेस्ट फीडिंग रूम की मांग

एक्ट्रेस रही इस MLA ने असेंबली में की ब्रेस्ट फीडिंग रूम की मांग
  • 1/7
अंगूरलता डेका का नाम इन दिनों चर्चा में है. अगर आप नहीं जानते कि अंगूरलता कौन हैं और उनकी चर्चा की वजह क्या है, तो आपको बता दें कि अंगूरलता एक अभिनेत्री और नेता हैं. इन्होंने हाल ही में विधानसभा में ब्रेस्टफीडिंग रूम की मांग उठाई है.
एक्ट्रेस रही इस MLA ने असेंबली में की ब्रेस्ट फीडिंग रूम की मांग
  • 2/7
मुद्दा असम का है. अंगूरलता एक समय में असम इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा रही हैं. साल 2015 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव को जीतकर वह असम की बतद्रोवा विधानसभा सीट से एमएलए बनीं.
एक्ट्रेस रही इस MLA ने असेंबली में की ब्रेस्ट फीडिंग रूम की मांग
  • 3/7
बीते महीने 3 अगस्त को अंगूरलता ने एक बेटी को जन्म दिया. उसके जन्म के बाद जब अंगूरलता विधानसभा आईं, तो उन्हें काफी परेशानी हुई. वजह थी ब्रेस्ट फीडिंग. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें हर घंटे अपनी एक महीने की बच्ची को दूध पिलाने के लिए घर जाना पड़ता है. इससे वह विधानसभा में होने वाली चर्चा और बहस में पूरी तरह शामिल नहीं हो पाती हैं.
Advertisement
एक्ट्रेस रही इस MLA ने असेंबली में की ब्रेस्ट फीडिंग रूम की मांग
  • 4/7
इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने विधानसभा में बच्चों को दूध पिलाने के लिए एक कमरा बनाने की मांग उठाई है. इतना ही नहीं अंगूरलता चाहती हैं कि सरकार सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों में भी महिलाओं के लिए इस तरह के स्पेशल रूम की व्यवस्था करवाए.
एक्ट्रेस रही इस MLA ने असेंबली में की ब्रेस्ट फीडिंग रूम की मांग
  • 5/7
वैसे बता दें कि कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया में भी ब्रेस्ट फीडिंग का मुद्दा काफी चर्चा में रहा था. ऑस्ट्रेलियाई सांसद लारिसा वाटर्स ने संसद में ही अपनी नवजात बच्ची को दूध पिलाकर इतिहास रचा था. दरअसल ऑस्ट्रेलिया का कानून वहां किसी भी मां को किसी भी जगह अपने बच्चे को दूध पिलाने की इजाजत देता है. इसके बाद संसद में अपनी नवजात बच्ची को लाकर ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली लारिसा पहली महिला बन गई थीं.
एक्ट्रेस रही इस MLA ने असेंबली में की ब्रेस्ट फीडिंग रूम की मांग
  • 6/7
एक समय इन्होंने असम के मोबाइल थियेटर के लिए बेनजीर भुट्टो का रोल भी निभाया था. इसके बाद इन्होंने कई शॉर्ट फिल्में भी कीं. बताया जाता है कि लगभग आठ साल का समय ऐसा रहा है, जब अंगूरलता असम की एक पॉपलुर
एक्ट्रेस रहीं.
एक्ट्रेस रही इस MLA ने असेंबली में की ब्रेस्ट फीडिंग रूम की मांग
  • 7/7
असम की इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता आकाशदीप से उन्होंने शादी की. वह बतद्राबा में रहती हैं. बताया जाता है कि आकाशदीप ने उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रोत्साहित किया. यहीं से अंगूरलता ने चुनाव जीता है.
Advertisement
Advertisement