scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अनु मलिक के भाई ने महाभारत में निभाया था ये अहम रोल, आपने पहचाना?

अनु मलिक के भाई ने महाभारत में निभाया था ये अहम रोल, आपने पहचाना?
  • 1/7
टीवी और सिनेमा जगत का काम इतना व्यापक और विस्तृत है कि दर्शकों का इसके हर पहलू से रूबरू हो पाना मुमकिन नहीं होता. बड़े प्रोजेक्ट्स में कई कलाकार और कई काम ऐसे होते हैं जिनके बारे में दर्शकों को खबर नहीं होती लेकिन इन कलाकारों का छोटा योगदान भी इस प्रोजेक्ट को कामयाब बनाने में बहुत बड़ा होता है. आज हम ऐसे ही एक कलाकार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसने बी.आर. चोपड़ा की महाभारत में एक छोटा सा रोल किया था.
 
अनु मलिक के भाई ने महाभारत में निभाया था ये अहम रोल, आपने पहचाना?
  • 2/7
हम बात कर रहे हैं अनु मलिक के भाई डब्बू मलिक के बारे में. बॉलीवुड के मशहूर संगीत घराने से ताल्लुक रखने वाले डब्बू ने न सिर्फ बी.आर. चोपड़ा की महाभारत में काम किया था बल्कि वह कई हिंदी फिल्मों का हिस्सा भी रहे. हालांकि सक्सेस शायद उनकी नियति नहीं थी इसलिए आज भी उनकी पहचान अरमान मलिक और अमाल मलिक के पिता के तौर पर ही है.
अनु मलिक के भाई ने महाभारत में निभाया था ये अहम रोल, आपने पहचाना?
  • 3/7
चलिए अब इससे पहले कि आपका सब्र जवाब दे जाए हम आपको ये बता देते हैं कि महाभारत में वो कौन सा किरदार था जिसे डब्बू मलिक ने प्ले किया था. तो ये किरदार था युवा भीष्म पितामह का. जी हां, वही भीष्म जिसका किरदार मुकेश खन्ना ने प्ले किया था.
Advertisement
अनु मलिक के भाई ने महाभारत में निभाया था ये अहम रोल, आपने पहचाना?
  • 4/7
कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं क्योंकि ये किरदार काफी छोटा था. इसके अलावा डब्बू मलिक ने बेटा हो तो ऐसा और तिरंगा जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
अनु मलिक के भाई ने महाभारत में निभाया था ये अहम रोल, आपने पहचाना?
  • 5/7
एक शो में डब्बू मलिक ने बताया, "मैंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. मुझे शाहरुख खान के साथ बाजीगर में निभाए एक छोटे से रोल से पहचान मिली थी. लेकिन पहचान बस यही थी कि मैं वो लड़का हूं जिसे शाहरुख ने मार दिया था."
अनु मलिक के भाई ने महाभारत में निभाया था ये अहम रोल, आपने पहचाना?
  • 6/7
डब्बू मलिक की फिल्मों के बारे में बात करें तो वह साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म किससे प्यार करूं में नजर आए. 1993 में रिलीज हुई बाजीगर में उन्होंने काम किया था. साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म I Won't Be Able to Forget You का भी डब्बू हिस्सा रहे थे.
अनु मलिक के भाई ने महाभारत में निभाया था ये अहम रोल, आपने पहचाना?
  • 7/7
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो डब्बू ने अपना स्क्रीन नेम बदला था और उस दौर में अगर क्रेडिट लाइन्स में उनका नाम आता तो ये डब्बू नहीं बल्कि क्रिश मलिक होता था.
Advertisement
Advertisement