आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का जन्मदिन है. वह 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में पैदा हुए थे. उन्होंने फिल्मों में बड़ा मुकाम हासिल किया है. आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. उनकी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आए. हेमा मालिनी के साथ उनके रिश्तों ने हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं. फिल्मों के अलावा उन्होंने राजनीति में भी अपना लक ट्राई किया. लेकिन हिंदी सिनेमा का यह सुपरस्टार हीरो तो बना लेकिन नेता नहीं बन पाया. राजनीति को वह अपनी सबसे बड़ी गलती मानते हैं.
अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती बताते हुए धर्मेंद्र कहते हैं, मुझे आगे कर खेल खेला गया और मैं इसे समझ भी नहीं पाया. वह इस बात को मानते हैं कि उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती राजनीति में आना थी.
उन्होंने कहा, ये जानबूझकर करवाई गई गलती थी. पढ़ा था कि राजनीति गंदा खेल है. मुझे कहते थे कि अच्छे आदमी नहीं आएंगे तो कैसे होगा. मैंने सोचा एक अच्छा आदमी कैसे सब ठीक करेगा.
उन्होंने ये भी बताया कि मैंने अपने क्षेत्र में अच्छा काम किया. कांग्रेस की सीट उन्हें (बीजेपी) तोड़वाना था इसलिए मुझे आगे कर दिया. मुझे एक्टिंग और राजनीति दोनों में श्रेय नहीं मिला.
बता दें कि बीजेपी ने धर्मेंद्र को राजस्थान में बीकानेर से लोकसभा का टिकट दिया था. 2004 में वो जीतकर संसद पहुंचे थे.