ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था. उन्होंने 1979 में धर्मेंद्र से शादी की थी. हालांकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे इसलिए उनकी शादी विवाद में भी रही थी.
हेमा और धर्मेंद्र को साल 1970 में फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था. उस समय धर्मेंद्र शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे.
धर्मेंद्र संग अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए हेमा ने बीबीसी को बताया था- जो होना होता है वो होकर ही रहता है. जब मैंने इस दुनिया में कदम रखा था, तभी यह तय हो गया था कि हम-दोनों को एक होना है.
हेमा मालिनी ने बताया कि इस बात की पहल पहले धर्मेंद्र ने की थी. मैं काफी शर्मीली थी और पहल तो आदमी को ही करनी पड़ती है. धर्मेंद्र जी काफी हैंडसम थे और कोई भी लड़की उन पर मर-मिटती. मैं उन्हें पसंद करती थी, लेकिन वो शादीशुदा थे. इसलिए मैंने उनसे शादी के बारे में नहीं सोचा था.
उन्होंने आगे बताया कि धरम जी के साथ पहली नजर में प्यार नहीं हुआ था. मैं उन्हें सिर्फ पसंद करती थी क्योंकि वो अच्छे दिखते थे. हमने लगभग 25 फिल्में साथ की थी, इसलिए भावनात्मक रुप से मैं उनके साथ जुड़ गई थी.
कहा जाता है कि हेमा मालिनी के पिता इस शादी के एकदम खिलाफ थे. वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी किसी शादीशुदा मर्द से शादी करे. बता दें कि दोनों की शादी हेमा के पिता के निधन के बाद हुई थी.