scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

"गवली की ड्रेस में दाऊद के मोहल्ले में जाता था, डरावना था यह सब"

"गवली की ड्रेस में दाऊद के मोहल्ले में जाता था, डरावना था यह सब"
  • 1/6
माफिया से नेता बने अरुण गवली पर बनी फिल्म 8 सितंबर को रिलीज हो रही है. अर्जुन रामपाल फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि दाऊद के मोहल्ले में फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें डर लगता था. पिछले दिनों आजतक के 'पांच का पंच' कार्यक्रम में भी अर्जुन रामपाल ने गवली के जीवन और फिल्म को लेकर कई खुलासे किए थे.

"गवली की ड्रेस में दाऊद के मोहल्ले में जाता था, डरावना था यह सब"
  • 2/6
फर्स्टपोस्ट को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने बताया, ''मुझे गवली की ड्रेस में डर लगता था. शूटिंग की लोकेशन बहुत ही अजीब होती थी. मुझे नहीं पता था कि ऐसी जगह सचमुच है. गवली का इलाका अग्रीपाड़ा था और जैसे ही आप नागपाड़ा क्रॉस करते हो दाऊद का इलाका शुरू हो जाता है. जब मैं हुबहू गवली की तरह तैयार होकर दाऊद के इलाके में जाता था, तो मेरे साथ क्रू के 200 लोग मौजूद होते थे. उस दौरान मैंने गवली और दाऊद की दुश्मनी को महसूस किया''.
"गवली की ड्रेस में दाऊद के मोहल्ले में जाता था, डरावना था यह सब"
  • 3/6
शूटिंग के दौरान का वाकया बताते हुए अर्जुन ने कहा, ''कभी-कभी हमें शूटिंग कैंसल करनी पड़ती थी, क्योंकि कुछ लोग सेट पर आते और पूछताछ करने लग जाते थे. यह सब बहुत डरावना था, कभी-कभी तनाव का माहौल भी होता था, तब हम पुलिस की मदद लेते थे. लेकिन यह सब थोड़ा एक्साइटिंग भी था''.

Advertisement
"गवली की ड्रेस में दाऊद के मोहल्ले में जाता था, डरावना था यह सब"
  • 4/6
आजतक के प्रोग्राम पांच का पंच में अर्जुन रामपाल ने आगामी फिल्म डैडी के बारे दिल खोलकर बातें की. गैंगस्टर का रोल निभाने पर उन्होंने कहा, हर एक्टर ऐसा रोल अदा करने की चाहत रखता है. वह इसे अपना अब तक का सबसे बेस्ट रोल मानते हैं. उन्होंने कहा कि अगर देखा जाए तो हम सभी गैंगस्टर ही तो हैं. फिल्म इंडस्ट्री में तो सारे ही गैंगस्टर भरे हुए हैं.
"गवली की ड्रेस में दाऊद के मोहल्ले में जाता था, डरावना था यह सब"
  • 5/6

अर्जुन ने कहा, गवली को इस फिल्म के लिए मनाना बहुत मुश्किल था. गवली की जिंदगी हर इंसान के लिए सीख है. उनकी जिंदगी की कहानी हमें सिखाती है कि कैसे कठिनाइयों के बीच हम रास्ता निकाल ही लेते हैं, तो फिर तूफान से क्यों डरते हैं?

"गवली की ड्रेस में दाऊद के मोहल्ले में जाता था, डरावना था यह सब"
  • 6/6
अर्जुन कहते हैं, कई बार पार्टियों में एक-दो बार हुआ कि किसी से हाथ मिलाया और बाद में पता चला कि वह तो डॉन या गैंगस्टर था.

Advertisement
Advertisement