scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिमांशी से रश्मि तक, बिग बॉस 13 में टूटे इन 4 सेलेब्स के रिश्ते

हिमांशी से रश्मि तक, बिग बॉस 13 में टूटे इन 4 सेलेब्स के रिश्ते
  • 1/11
बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार-तकरार अक्सर देखने को मिलता है. शो में कपल बनते हैं. कई रिश्ते शो के बाद भी कायम रहते हैं तो कुछ रिलेशनशिप्स खत्म हो जाते हैं. लेकिन ये पहली बार होगा जब शो में आए कंटेस्टेंट्स के बाहरी रिश्तों पर असर पड़ा हो. सीजन 13 की बदौलत अब तक 4 रिश्ते टूट चुके हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

हिमांशी से रश्मि तक, बिग बॉस 13 में टूटे इन 4 सेलेब्स के रिश्ते
  • 2/11
सबसे पहले बात करते हैं असीम रियाज और हिमांशी खुराना की. शो में असीम-हिमांशी की मुलाकात हुई. असीम को हिमांशी पसंद आने लगी. दोनों की दोस्ती और नजदीकियों की चर्चा होने लगी. असीम ने हिमांशी से अपने प्यार का इजहार भी किया. हिमांशी-असीम की करीबियां सिंगर के 9 साल पुराने बॉयफ्रेंड को पसंद नहीं आई.
हिमांशी से रश्मि तक, बिग बॉस 13 में टूटे इन 4 सेलेब्स के रिश्ते
  • 3/11
नतीजा ये हुआ कि बिग बॉस से निकलने के बाद हिमांशी और उनके बॉयफ्रेंड के लड़ाई-झगड़े होने लगे. बात यहां तक बढ़ गई कि उनका 9 साल पुराना रिश्ता टूट गया. अब बिग बॉस में असीम का कनेक्शन बनकर आईं हिमांशी खुराना ने शो में अपने ब्रेकअप की जानकारी दी.

Advertisement
हिमांशी से रश्मि तक, बिग बॉस 13 में टूटे इन 4 सेलेब्स के रिश्ते
  • 4/11
असीम ने हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया है. लेकिन हिमांशी ने बस इतना कहा कि वे असीम को बतौर दोस्त प्यार करती हैं. वे असीम की लेडी लक हैं. शो से निकलने के बाद वे असीम संग रिश्ते पर सोच समझकर फैसला लेंगी.
हिमांशी से रश्मि तक, बिग बॉस 13 में टूटे इन 4 सेलेब्स के रिश्ते
  • 5/11
पारस छाबड़ा बिग बॉस में आने से पहले एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी संग रिलेशन में हैं. बिग बॉस में पारस की माहिरा शर्मा संग नजदीकियां बढ़ रही हैं. वे बार-बार माहिरा को किस-हग करते हैं. माहिरा संग पारस की इन नजदीकियों पर अकांक्षा ने कई बार आपत्ति जताई है.
हिमांशी से रश्मि तक, बिग बॉस 13 में टूटे इन 4 सेलेब्स के रिश्ते
  • 6/11
पारस ने माहिरा के लिए अपनी फीलिंग्स भी बताई है. लेकिन माहिरा ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है. पारस बिग बॉस में कई बार ये कह चुके हैं कि वे अकांक्षा संग ब्रेकअप करना चाहते हैं. पारस की इन बातों पर अकांक्षा ने अभी चुप्पी साधी हुई है.
हिमांशी से रश्मि तक, बिग बॉस 13 में टूटे इन 4 सेलेब्स के रिश्ते
  • 7/11
रश्मि देसाई और अरहान खान का रिश्ता तो ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है. अरहान और रश्मि के बिग बॉस में आने से पहले रिलेशन में होने की खबरें थीं. इन रिपोर्ट्स को दोनों ने गलत बताया. बाद में अरहान की भी शो में एंट्री हुई. तब दोनों ने शो में दोस्ती का रिश्ता दिखाया. फिर अरहान शो से एविक्ट हुए.

हिमांशी से रश्मि तक, बिग बॉस 13 में टूटे इन 4 सेलेब्स के रिश्ते
  • 8/11
एक बार फिर शो में अरहान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. अरहान ने मौका ना गंवाते हुए रश्मि को प्रपोज कर डाला. रश्मि ने भी अपने प्यार का इजहार किया. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब सलमान खान ने अरहान की शादी और एक बच्चा होने का खुलासा किया. इससे रश्मि काफी टूट गई थीं.
हिमांशी से रश्मि तक, बिग बॉस 13 में टूटे इन 4 सेलेब्स के रिश्ते
  • 9/11
रश्मि ने फिलहाल अरहान संग अपने रिश्ते को ब्रेक पर रखा है. दोनों के रिश्ते का क्या अंजाम होगा ये रश्मि के शो से निकलने के बाद ही मालूम चलेगा. पिछले दिनों एक एपिसोड में रश्मि ने कहा था कि अरहान उनके टाइप के नहीं हैं.

Advertisement
हिमांशी से रश्मि तक, बिग बॉस 13 में टूटे इन 4 सेलेब्स के रिश्ते
  • 10/11
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के ब्रेकअप का ड्रामा नच बलिए 9 के बाद बिग बॉस 13 में देखने को मिला. एक्स कपल विशाल मधुरिमा ने बिग बॉस में प्यारा का नाटक जारी रखा. कभी वे प्यार में रहते तो कभी लड़ते-झगड़ते.

हिमांशी से रश्मि तक, बिग बॉस 13 में टूटे इन 4 सेलेब्स के रिश्ते
  • 11/11
शो में मधुरिमा ने विशाल को चप्पल मारी, फ्राई पैन से पीटा.  इतना सब होने के बाद दोनों के रिश्ते में बची पैचअप की गुंजाइश अब हमेशा के लिए खत्म हो गई है. दोनों के मन में एक-दूजे के लिए पैदा हुई नफरतों को देख उनका दोबारा से रिश्ते में आना मुश्किल लगता है.
Advertisement
Advertisement