कसौटी जिंदगी की 2 फेम एक्ट्रेस सोन्या अयोद्धया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वो अपने बॉयफ्रेंड हर्ष सिमोर से शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटोज सामने आ गई हैं. शादी जयपुर में ट्रेडिशनल तरीके से होगी.
कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस और सुभावी चौकसी सोन्या की शादी
अटेंड करने पहुंचीं हैं.
सोन्या की मेहंदी और संगीत की
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. मेंहदी के लिए सोन्या ने स्काई ब्लू और
पीच कलर के लहंगे को चुना. इस आउटफिट में वो बेहद खूबसूरत नजर आईं.
सोन्या के को-स्टार हर्ष राजपूत ने सोशल मीडिया पर
तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. हर्ष और सोन्या टीवी सीरियल नजर में साथ आए थे.
नजर में सोन्या ने एक वैंप का किरदार निभाया था. शो में उनके नेगेटिव रोल की काफी सराहना हुई थी.
सोन्या के बॉयफ्रेंड संग रिलेशशिप की बात करें तो बता दें कि
कुछ समय पहले सोन्या एक कमर्शियल के लिए शूटिंग कर रही थीं. वहीं एक इंसान
सोन्या को प्रोप पकड़ने में मदद कर रहा था. सोन्या ने उन्हें स्पॉटबॉय समझ
लिया था.
शूट के दौरान ही सोन्या ने उन्हें स्पॉट दादा कहा. उसके थोड़ी देर बाद सोन्या को समझ में आया कि वो तो क्रू के मेंबर ही नहीं हैं. वो अपने एक दोस्त की मदद कर रहे थे जो कि इस प्रोजेक्ट में थे.