बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी से भी पंगा लेने से नहीं हिचकिचाती. नेपोटिज्म पर बॉलीवुड के बडे़ फिल्ममेकर पर सवाल उठाने हो या फिल्म इंडस्ट्री के पीछे छिपी काली सच्चाई को बाहर लाना हो, कंगना ने बेधड़क अपनी बात सामने रखी है. कंगना ने अपने जुबानी तीरों से कई हीरोइनों पर भी हमले किए हैं. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज संग उनकी कैटफाइट चर्चा में रही है. जानते हैं उन एक्ट्रेसेज के बारे में जिनपर कंगना रनौत ने निशाना साधा.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण संग कंगना रनौत की कोल्ड वॉर काफी पुरानी है. दरअसल, कंगना ने फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के लिए मिला अपना बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड कंगना को क्वीन में उनकी परफॉर्मेंस के लिए डेडिकेट किया था. ये बात कंगना को पसंद नहीं आई. कंगना के मुताबिक दीपिका ने उन्हें खुलेआम अवॉर्ड डेडिकेट किया लेकिन कभी पर्सनली उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ नहीं की. फिर दीपिका ने कंगना को मनाने के लिए उनसे फोन पर बात की थी.
इसके बाद कहा गया कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया. दोनों के रिश्ते में दरार फिर दोबारा तब दिखी जब दीपिका कंगना की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्नस के प्रीमियर में नहीं गईं. इसके बाद से कंगना ने कई इंटरव्यूज में दीपिका पर इंडायरेक्ट कमेंट करने शुरू कर दिए. पिछले साल आई कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या के टाइटल पर विवाद हुआ था. दीपिका के फाउंडेशन ने भी इस पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली ने दीपिका पर निशाना साधा था.
आलिया भट्ट
आलिया और कंगना के बीच लड़ाई की वजह बनी थी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी. कंगना का आरोप था कि आलिया ने उनकी फिल्म को सपोर्ट नहीं किया. इसके बाद कंगना ने गली बॉय में आलिया की परफॉर्मेंस और इसके लिए उन्हें अवॉर्ड मिलने पर सवाल उठाए. आलिया भट्ट के करण जौहर को लगातार सपोर्ट करने पर भी कंगना नाराज हो चुकी हैं.
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या के ट्रेलर की तारीफ की थी, लेकिन कंगना के नाम का जिक्र नहीं किया था. इससे रंगोली चंदेल भड़की थीं और तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी कहा था. बस वो दिन था और आज का दिन तबसे ही कंगना और तापसी के बीच जुबानी तीर चल रहे हैं. अब अपने एक इंटरव्यू में कंगना ने तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया. कंगना इसके अलावा तापसी पर आउटसाइडर होने के बावूजद नेपोटिज्म पर कुछ ना बोलने के लिए भी भड़की हैं.
स्वरा भास्कर
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत नेपोटिज्म को लेकर मुखर हैं. अपने एक इंटरव्यू में कंगना ने इंडस्ट्री की आउटसाइडर एक्ट्रेसेज पर तंज कसा और उन्हें बी-ग्रेड एक्ट्रेस करार दे दिया. कंगना की लिस्ट में स्वरा भास्कर का नाम भी शामिल है. स्वरा ने भी कंगना को करारा जवाब दिया.
अनन्या पांडे
कंगना रनौत स्टारकिड्स पर हमले का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. अपने हालिया इंटरव्यू में कंगना ने चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे पर भी हमला किया. बता दें, अनन्या को इंडस्ट्री में करण जौहर ने लॉन्च किया था. कंगना ने इंटरव्यू में कहा- तापसी और स्वरा दोनों आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से बेहतर दिखती हैं. कहना गलत नहीं होगा कि तापसी-स्वरा को बड़ी फिल्म ना मिलने की वजह नेपोटिज्म है.
पूजा भट्ट
पिछले दिनों कंगना ने नेपोटिज्म को लेकर महेश भट्ट को भी ट्रोल किया था. तब पूजा भट्ट ने सिलेसिलेवार कई ट्वीट्स कर कंगना को खरी खोटी सुनाई थी. पूजा ने कंगना को याद दिलाया कि उनके पिता ने ही उन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. दोनों के बीच जमकर वार-पलटवार हुआ.