scorecardresearch
 
Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरत बनी स‍िमरन और कार्तिक बने राज, देखें ये बदला हुआ अंदाज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरत बनी स‍िमरन और कार्तिक बने राज, देखें ये बदला हुआ अंदाज

शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'(Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में छह महीने के लीप के साथ एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. कार्तिक और सीरत दोनों अपनी अलग दुनिया में रह रहे हैं और सीरत को अब सिमरन कहा जाता है. वह एक बूढ़े कपल के साथ रह रही है. वह उनके घर का काम कर रही हैं और बतौर केयरटेकर उनके साथ हैं. जबकि कार्तिक लंदन में रहता है. कार्तिक भारत वापस आ गया है और गोयंका को एक सुखद सरप्राइज देता है. इस एपिसोड में देखेंगे कि कार्तिक और सीरत की मुलाकात हो चुकी है. सीरत जहां अपना नाम सिमरन बोलती है तो वहीं कार्तिक अपना नाम राज बताता है. देखना दिलचस्प होगा कि अब 6 महीने के लीप के बाद शो में क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं.

Advertisement
Advertisement