बॉलीवुड प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर अब छोटे पर्दे पर फिर से वापसी करते नजर आएंगे, वैसे तो वे कॉफी विद करण जैसे शो होस्ट कर चुके हैं और इंडियाज गॉट टैलेंट में जज की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं मगर अब एक्टर सलमान खान के शो बिग बॉस को होस्ट करते नजर आएंगे. ये बहुत बड़ा दारोमदार करण जौहर के कंधों पर है और प्रोमो वीडियोज में वे काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं. अब वूट ने बिग बॉस ओटीटी का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें करण जौहर फनी वे में कभी खुशी कभी गम में करीना के किरदार पू की नकल उतारते नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर के कैरेक्टर 'पू' बन गए करण जौहर
नए प्रोमो वीडियो में करण जौहर कहते नजर आ रहे हैं कि- 'हाऊ डेयर यू, तुम्हारा कोई हक नहीं बनता कि तुम इतनी खूबसूरत लगो. नॉट फेयर.' करीना के कैरेक्टर पू की नकल उतारने के बाद अचानक ही करण बिग बॉस ओटीटी की बात करने लगते हैं. वे कहते हैं कि- 'आ रहा हूं बिग बॉस ओटीटी पर मचाने हंगामा और लूट, मिलेंगे जल्दी ही. टूडल्स.'
8 तारीख से शुरू हो रहा शो
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि- तुम्हारा कोई हक नहीं बनता कि तुम हमें और वेट करवाओ. बिग बॉस ओटीटी आ रहा है 8 अगस्त को रात 8 बजे सिर्फ वूट पर. बता दें कि जहां एक तरफ फैंस के बीच बिग बॉस के फिर से शुरू होने को लेकर उत्सुकता देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ कई सारे ऐसे फैंस भी हैं जिन्हें अपने फेवरेट सुपरस्टार सलमान खान की मौजूदगी खल रही है. मगर जब ये रियलिटी शो टीवी पर ऑन एयर होने लग जाएगा तो एक बार फिर से सलमान खान इसे होस्ट करने लग जाएंगे.
सुपर डांसर: 'आलिया को कपूर फैमिली में एड कर लो', सुनकर करिश्मा कपूर की बोलती हुई बंद
इस बार कंटेंट और भी बोल्ड
करण जौहर की बात करें तो इससे पहले वाले प्रोमो वीडियो में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि इस बार बिग बॉस में थीम क्या होगी और कितने बदलाव इस सीजन में देखने को मिलेंगे. करण ने इस ओर इशारा किया था कि इस बार शो का कंटेंट काफी ज्यादा बोल्ड है तभी से दर्शकों की उत्सुकता बढ़ी हुई है और वे एंटरटेनमेंट के ओवरडोज इस शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. 8 अगस्त यानी रविवार से बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हो जाएगी.