scorecardresearch
 
Advertisement

Web Series 'Dhappa' में समृद्ध-क्रिसन्न की बनेगी जोड़ी, दिखेगा प्यार का त्रिकोण?

Web Series 'Dhappa' में समृद्ध-क्रिसन्न की बनेगी जोड़ी, दिखेगा प्यार का त्रिकोण?

'धप्पा' (Dhappa) नामक वेब सीरीज बहुत जल्द दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म 'हंगामा प्ले' पर आने वाली है. 'धप्पा' का निर्देशन अनिल वी कुमार और साकेत यादव ने किया है. इस श्रृंखला में टीवी सर्किट के अधिकांश लोकप्रिय सितारे होंगे. जय भानुशाली, मोनालिसा, विशाल सिंह, स्मृति खन्ना, दिशांक अरोड़ा, साक्षी शर्मा, वरुण जैन और कई अन्य लोगों को श्रृंखला के लिए लिया गया है और यह सुर्खियों में रहा है. इसमें अभिनेता समृद्ध बावा और अभिनेत्री क्रिसन्न की जोड़ी दर्शकों को दिखने को मिलेगी. यह सीरीज पांच जोड़ों के जीवन की कहानी पर आधारित है. उन्होंने इस मॉडर्न टेक ऑन लव में अपने हिस्से के बारे में बात की. समृद्ध बावा और क्रिसन्न ने आजतक से बात करते हुए अपने रोल और सीरीज की कहानी के बारे में बताया. क्रिसन्न ने कहा कि मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं. यह शो हंगामा प्ले पर अगस्त से शुरू होगा. देखें पूरी खास बातचीत.

Advertisement
Advertisement