Tribhuvan Mishra CA Topper सीरीज रिलीज हो चुकी है. इसमें एंटरटेनमेंट के साथ सस्पेंस भी जमकर है. सीरीज में अहम रोल अदा कर रहीं नैना सरीन ने हमसे खास मुलाकात की. नैना सरीन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं. कई फिल्मों और बड़े-बड़े एड करने के बाद इस सीरीज में वो एक्टर मानव कौल की पत्नी का रोल अदा रही हैं.