scorecardresearch
 
Advertisement

जल्द आ रही वेबसीरीज CARTEL, कास्ट से जान‍िए दर्शकों को कैसे म‍िलेगा इंटरटेनमेंट

जल्द आ रही वेबसीरीज CARTEL, कास्ट से जान‍िए दर्शकों को कैसे म‍िलेगा इंटरटेनमेंट

ऑल्ट बालाजी ने हाल ही में अपने अगले मेगास्टार शो, बेव सीरीज 'कार्टेल' (Cartel)की घोषणा की. वेब सीरीज़ में तनुज विरवानी और ऋत्विक धनजानी जैसे कुछ बड़े चेहरे मुख्य भूमिका में हैं, इस सीरीज़ में जितेंद्र जोशी, सनाया पिठावाला, समीर सोनी, अश्वत भट्ट, दिव्या अग्रवाल और कई अन्य लोग भी हैं. 'कार्टेल' वेब सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता तनुज विरवानी और ऋत्विक धनजानी ने आजतक (सास बहू बेटियां) से शो और अपने रोल को लेकर खुलकर बात की. वेब सीरीज 'कार्टेल' (Cartel)ओटीटी प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी पर रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement