ज़ी टीवी सीरियल 'कुर्बान हुआ' (Qurbaan Hua) दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है. बता दें कि इस शो की कहानी नील और चाहत के इर्द-गिर्द घूमती है और वे एक-दूसरे के परिवारों को नष्ट करने की पागल इच्छा रखते हैं, लेकिन फिलहाल तो घर में शादी की तैयारी चल रही है. इन तैयारियों के बीच चाहत और नील रोमांटिक हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ खड़े श्रीकांत को ये सब देखकर जलन हो रही है. यानी कि कहानी में आएगा ट्विस्ट. श्रीकांत को ये सब देखकर अब फिर से षड्यंत्र रचेगा. अब देखना होगा कि घर में चल रही शादी के तैयारी के बीच कहानी में कौन सा ट्विस्ट आने वाला है.