ज़ी टीवी सीरियल 'कुर्बान हुआ' (Qurbaan Hua) दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है. बता दें कि इस शो की कहानी नील और चाहत के इर्द-गिर्द घूमती है और वे एक-दूसरे के परिवारों को नष्ट करने की पागल इच्छा रखते हैं. नीलकंठ "नील" भट्ट एक प्रसिद्ध शेफ हैं, जो एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से आते हैं. इस एपिसोड में आप देखेंगे कि घर में खुशी का पल है. वहीं दूसरे तरफ श्रीकांत के दिमाग में कुछ और भी प्लान चल रहा होता है. श्रीकांत ने डिनर का प्लान बनाया था, इसलिए घर वाले श्रीकांत को ढूंढते हैं. इसी बीच श्रीकांत उपर से उतरते वक्त सीढ़ियों पर तेल गिराते देता है. जिसके बाद मामी वहां से फिसलकर गिर जाती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मामी की चोट के पीछे साजिश का पता घर वालों को चलता है या नहीं?