scorecardresearch
 
Advertisement

'Zikr Tera' सॉन्ग की YouTube पर धूम, स‍िंंगर्स Sumit Goswami, Chetna Pande से सुनें शूट‍िंंग के क‍िस्से

'Zikr Tera' सॉन्ग की YouTube पर धूम, स‍िंंगर्स Sumit Goswami, Chetna Pande से सुनें शूट‍िंंग के क‍िस्से

हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी (Sumit Goswami) के गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं और इनके गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं. सुमित गोस्वामी और चेतना पांडे का एक नया हरियाणवी गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है, जिसका टाइटल 'जिक्र तेरा' (Zikr Tera)है. इस गाने को सुमित गोस्वामी (Sumit Goswami)ने गाया है और गाने के लिरिक्स भी सुमित गोस्वामी ने लिखे हैं. इस हरियाणवी गाना को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं. ये हरियाणवी गाना सुमित गोस्वामी और चेतना पांडे पर फिल्माया गया है. इस गाने के डायरेक्टर दिपेश गोयल हैं, इन्होनें गाने के वीडियो को काफी अच्छे से दर्शाया है. ये हरियाणवी गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सुमित गोस्वामी और चेतना पांडे ने गाने को आजतक से खास बातचीत की है. सुमित ने बताया कि मैं जैसे सारे गाने लिखता हूं, ठीक वैसे ही इसे भी लिखा और गाया हूं. ज्याद कुछ सोचना नहीं पड़ा. वहीं चेतना पांडे सुमित के साथ काम करने के अनुभव को बताया. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement