भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना काफी पसंद किया जा रहा है. यह गाना यू-ट्यूब पर सर्च में बना हुआ है. गाने का टाइटल है, 'भोले बाबा खोली ना केवड़िया' (Bhole Baba Kholi Na Kewadiya). इस गाने में रितेश पांडे, रितु सिंह और रवि पंडित का कॉम्बिनेशन जबरदस्त है.
इस भोजपुरी गाने के वीडियो में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और रितु सिंह (Ritu Singh) की जोड़ी के डांस पर भोजपुरी दर्शक फिदा हो गए हैं. यही कारण है कि यह गाना 24 घंटे से भी कम समय में यू-ट्यूब पर 13 लाख व्यूज बटोर चुका है और यह सिलसिला काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
इस भोजपुरी गाने को रितेश पांडे, दीपा भारती और आरआर पंकज ने गाया है. गाने को मंजी मीत ने लिखा है और छोटू रावत का संगीत है. रितेश पांडेय, रितु सिंह और रवि पंडित पर फिल्माया गया ये भोजपुरी गाना एक बोल बम गाना (Bol Bam Song) है. सावन के महीने में इस गाने को काफी प्यार मिल रहा है.
रितेश सिंह के भोजपुरी गाने इन दिनों काफी पसंद किए जा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुआ उनका भोजपुरी गाना 'आज जेल होई काल बेल होई' काफी देखा जा रहा है. इस गाने को करीब 4 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और ये गाना भी उनके हिट भोजपुरी गानों में शामिल हो गया है.