scorecardresearch
 
Advertisement

लता मंगेशकर के फैन ने बनाया ख़ास म्यूज‍ियम, ग्रामोफोन रिकॉर्ड्स में सहेजी दीदी की यादें

लता मंगेशकर के फैन ने बनाया ख़ास म्यूज‍ियम, ग्रामोफोन रिकॉर्ड्स में सहेजी दीदी की यादें

60 की उम्र पार कर चुके सुमन चौरसिया मध्य प्रदेश के इंदौर में रहते हैं. उन्होंने लता मंगेशकर के गानों के 7,600 ग्रामोफोन रिकॉर्ड्स के कलेक्शन का म्यूजियम बनाया हुआ है. साल 2008 में उन्होंने पिगडंबर इलाके में 1600 स्क्वायर फ़ीट में इस म्यूजियम में तैयार किया था. इस म्यूजियम को उन्होंने ‘लेट दीनानाथ मंगेशकर ग्रामोफोन रिकॉर्ड म्यूजियम’ नाम दिया है. उनका कहना है कि लता दीदी के इस तरह से जाने से उनके जैसे बहुत से संगीत प्रेमी सदमे में हैं. वह 2019 में आखिरी बार लता दीदी से मिले थे. इसके बाद कोविड-19 के कारण दोबारा न मिल सके. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement