फिल्म अभिनेता कमाल आर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई एक विवादित ट्वीट के चलते हुई है. मलाड पुलिस ने कमाल आर खान को एयरपोर्ट से डिटेन किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. केआरके के खिलाफ शिकायत युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने की थी. जिसके बाद उन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. कमाल आर खान को साल 2020 में दर्ज हुए एक केस में मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. केआरके पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किए.