scorecardresearch
 
Advertisement

म्यूजि‍श‍ियन और एक्ट‍र भी हैं Pawandeep, बताया Indian Idol 12 का सफर

म्यूजि‍श‍ियन और एक्ट‍र भी हैं Pawandeep, बताया Indian Idol 12 का सफर

देश के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक इंडियन आइडल का 12वां सीजन खत्म हो चुका है. शो काफी लंबा चला और कई सारे उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा. कोरोना काल में शो का आयोजन हुआ और बीच में ऐसा वक्त भी आया जब शो की शूटिंग, शेड्यूल और लोकेशन सब चेंज करनी पड़ी. इसके अलावा शो के कंटेस्टेंट्स, जज और यहां तक गेस्ट्स को भी ट्रोल किया गया. मगर अब विभिन्न परिस्थितियों से गुजरने के बाद शो का सक्सेसफुल एंड हो चुका है. लोगों की उत्सुकता कब से ये जानने की थी कि आखिर इंडियन आइडल 12 का विनर कौन होगा. इस बार ये ट्रॉफी पवनदीप राजन ने जीती है. उन्हें इनाम में लग्जरी कार और 25 लाख रुपये भी मिले हैं. इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी जीतने के बाद पवनदीप राजन ने आजतक से बात की. उन्होंने बताया कि इस सफर के दौरान जब उन्हें कोरोना हो गया था, उस समय भी वो प्रैक्टिस करते थे. साथ ही उनकी ये भी इच्छा है कि उनके गांवे के बच्चे भी म्यूजिक के क्षेत्र में आगे बढ़ें. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement