महानायक अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन शुरू हो चुका है. अमिताभ बच्चन ने काफी एनर्जेटिक अंदाज में शो की शुरुआत की और एक बार फिर से सवाल-जवाब का सिलसिला चल पड़ा है. शो पिछले 21 सालों से लोगों का चहेता रहा है. अमिताभ बच्चन के इस शो को फैंस बहुत पसंद करते हैं. अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर उनके घर में इस शो को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है और उनके घर में किसे-किसे ये शो पसंद है.
अमिताभ के घर में पसंद किया जाता है शो
अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके घर में भी इस शो को काफी पसंद किया जाता है. एक्टर ने कहा था कि- मेरा पूरा परिवार ये शो देखता है. जया देखती है. चाहें कोई भी काम हो, जया सब कुछ छोड़कर ये शो देखती है. घरवाले सारे इसे खेलते भी हैं. कभी ऐश्वर्या खेलती है कभी श्वेता खेलती है. घर में बैठे-बैठे कभी प्रश्नावली होती रहती है और सभी उसका जवाब देते हैं.
आराध्या को भी है पसंद
जब अमिताभ से पूछा गया कि उनकी पोती आराध्या ये शो देखती है तो उन्होंने कहा कि- हां वो भी देखती है. कभी-कभी हमलोग ऐसे ही घर में बैठे-बैठे प्रश्नोत्तर करते रहते हैं. तो वो कहती है कि इसका जवाब हम दे सकते हैं कि नहीं दे सकते हैं. बस इतने तक ही रहता है. ये घरेलू मामला है. इसमें क्या है. ये सब तो टाइमपास होता ही रहता है.
रिलीज होने वाली है अमिताभ की फिल्म चेहरे
बता दें कि अमिताभ बच्चन को इस शो ने छोटे पर्दे पर बड़ी पहचान दिलाई है. वे इस शो की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं और इस शो के साथ जुड़े रहना उन्हें अच्छा लगता है. अमिताभ जब भी इस शो को होस्ट करते हैं तो उनके अंदर अलग ही उत्साह और गर्मजोशी देखने को मिलती है. शो सोनी पर सोमवार से शुक्रवार तक 9 बजे प्रसारित होता है. इस शो के अलावा बिग बी कई सारे फिल्मी प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा हैं. उनकी फिल्म चेहरे जल्द ही रिलीज होनी है.