दीपिका सिंह (Deepika Singh ) स्टार प्लस पर आने वाले शो 'दीया और बाती हम' में संध्या राठी के किरदार को निभाती थीं. अभिनेत्री उन दिनों दर्शकों की पसंदीदा बिंदणी बन गई थीं. हाल ही में 26 जुलाई को दीपिका ने अपना 32वां बर्थडे (Birthday) सेलिब्रेट किया है. 'दिया और बाती' हम फेम दीपिका का बर्थडे बेहद शानदार रहा. इस मौके पर दीपिका ने आजतक से(सास बहू और बेटियां)खास बात की और पौधा भी लगाया.बता दें कि दीपिका सिंह ने स्टार प्लस के फेमस सीरियल 'दिया और बाती हम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने शो के डायरेक्टर से साल 2014 में शादी कर ली थी. देखें पूरी बातचीत.