scorecardresearch
 
Advertisement

Youtube पर कुछ एक चीज बदल सकते हैं तो वो क्या होगी? Carry Minati ने दिया जवाब

Youtube पर कुछ एक चीज बदल सकते हैं तो वो क्या होगी? Carry Minati ने दिया जवाब

एशिया के बेस्ट यूट्यूबर्स में से एक अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी ने इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स में हिस्सा लिया. कैरी मिनाटी माइंड रॉक्स के 'वायरल सेन्सेशन' सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान कैरी मिनाटी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उनका टाइम कैसा गया. उन्होंने कहा कि बचपन से मेरा सपना था कि मैं कुछ क्रिएट करूं. माइंड रॉक्स में बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने महामारी में लगे लॉकडाउन में कैसे काम किया. कैरी मिनाटी ने ऑनलाइन गेमिंग के वर्तमान और भविष्य के बारे में बात की. उन्होंने इस दौरान कैरी मिनाटी ने अजय देवगन की फिल्म में अपनी शूटिंग के अनुभव को भी साझा किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement