टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' लॉन्च होने जा रहा है. ऐसे में इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में कई सदस्य पार्टीसिपेट करने वाले हैं. हर बार की तरह इस बार भी इस शो में कुछ नया होने वाला है. टीवी से पहले यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होगा, जिसे करण जौहर होस्ट करते नजर आएंगे. वहीं, वीकेंड पर सलमान खान दिखाई देंगे. ओटीटी वर्जन करण जौहर होस्ट करेंगे जो टीवी से छह हफ्ते पहले लॉन्च हो जाएगा.
नजर आएंगी अक्षरा सिंह
रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में कई टीवी, फिल्म और म्यूजिक की दुनिया के सितारे नजर आएंगे. इसमें दिव्या अग्रवाल, रिद्धिमा पंडित, नेहा भसीन और नेहा मार्दा का नाम शामिल है. यह सभी कन्फर्म कर चुके हैं कि इस बार यह इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो का हिस्सा बनने वाले हैं. अब खबर आ रही है कि भोजपुरी इंडस्ट्री की भी एक एक्ट्रेस इसका हिस्सा बनेंगी. अक्षरा सिंह शो में नजर आएंगी. अक्षरा, इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
भोजपुरी की कई फिल्मों में अक्षरा अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को लुभा चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस पवन सिंह संग अलग होने के चलते सुर्खियों में आई थीं. ऑनस्क्रीन के अलावा ऑफस्क्रीन भी इनकी जोड़ी हिट थी. इनका रिलेशनशिप तब खत्म हुआ, जब पवन सिंह ने शादी रचा ली. साल 2019 में दोनों का ब्रेकअप हुआ था, जिस पर हाल ही में अक्षरा सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बात की. अक्षरा ने कहा कि उनका और पवन सिंह का रिलेशनशिप काफी मजबूत रहा. दोनों के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रिलेशनशिप बना हुआ था जो खत्म हो गया है.
Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह के कांवर स्पेशल गाने ने मचाया धमाल, कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल
मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी की उसकी पहली कंफर्म कंटेस्टेंट मिल गई है. जो कि कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा भसीन हैं. नेहा की एंट्री का प्रोमो आउट हो चुका है. खबरें हैं कि रोबोट बहू रिद्धिमा पंडित भी अपने प्रोमो शूट की तैयारी कर रही हैं. बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं.