आदिपुरुष में प्रभास ने श्रीराम का किरदार निभाया है, और उन्हें बहुत तारीफ मिल रही है. आलम ये कि कई थिएटर में राघव को देखकर भक्त दर्शकों ने हाथ जोड़ लिए. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत में फिल्मों में पहली बार राम का किरदार किसने निभाया था. उस शख्स की दिलचस्प कहानी है.