scorecardresearch
 
Advertisement

'Cartel ' में अलग अवतार दिखेंगे Rithvik Dhanjani, देखें र‍िव्यूज को लेकर क्या बोले

'Cartel ' में अलग अवतार दिखेंगे Rithvik Dhanjani, देखें र‍िव्यूज को लेकर क्या बोले

एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'कार्टेल' (Cartel) की खूब चर्चा हो रहीं है. सीरीज 20 अगस्त को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है. वहीं बीते शुक्रवार को 'कार्टेल' (Cartel) की लॉन्च पार्टी रखी गई थी, जहां इंडस्ट्री के कई सितारों ने दस्तक दी. इस खास मौके पर सास बहु और बेटियां की टीम भी वहां मौजूद थी. बता दें कि इस सीरीज में सुप्रिया पाठक, तनुज विरवानी, जितंद्र जोशी और रित्विक धनजानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी की पृष्ठभूमि मौजूदा मुंबई है और यह पांच क्राइम माफ़ियाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. सास बहु और बेटियां की टीम से बात करते हुए रित्विक धनजानी ने कहा, 'वेब सीरीज कार्टेल का ट्रेलर मुझे बहुत अच्छा लगा. इंटरनेट पर काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं. मैं काफी एक्साइटेड हूं. रित्विक ने अपने किरदार को लेकर खुलकर खूब सारी बातें की. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement