बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपने अभिनय के बल पर इंडस्ट्री में एक खास जगह बना ली है. अब एक्टर का एक और टैलेंट उभर कर सामने आया है. शशि समद द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में पंकज त्रिपाठी को ढोलक बजाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में पंकज जिसे तरह ढोलक बजा रहे हैं, उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर इस कला में भी पारंगत हैं. इस वीडियो में शशि समद गिटार बजाते और पंकज त्रिपाठी अपने ढोलक के साथ उनके धुन में धुन मिला रहे हैं. वीडियो के अंत में पंकज ने एक अलग कांगा शैली में वाद्य यंत्र बजाया. इस वीडियो को शशि समद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. देखिए.