scorecardresearch
 
Advertisement

Ashutosh Rana Interview: हमारे ही भीतर कैसे मौजूद हैं श्रीराम और रावण? आशुतोष राणा से जानिए

Ashutosh Rana Interview: हमारे ही भीतर कैसे मौजूद हैं श्रीराम और रावण? आशुतोष राणा से जानिए

अभिनेता आशुतोष राणा इन दिनों अपनी फिल्मों से इतर थिएटर की दुनिया में निभाए जा रहे अपने रावण के किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं. नाटक 'हमारे राम' ने जहां एक ओर नाट्य विधा को लोगों के बीच फिर से नए कलेवर में पहुंचाया है तो वहीं रामकथा के महान खलनायक के चरित्र को निभाकर आशुतोष राणा ने उसे जीवंत कर दिया है. रावण की भूमिका और रामकथा के अलग पहलुओं पर आशुतोष राणा से आजतक ने बात की, जहां उन्होंने सवालों के गहराई से जवाब दिए.

Advertisement
Advertisement