अभिनेत्री अलीशा पंवार(Aalisha Panwar)सीरियल तेरी मेरी इक जिंदरी (Teri Meri Ikk Jindri) में अवनीत के किरदार में अपने दोस्त जोगी की जिंदगी में वापस आ गई हैं. इस भूमिका के साथ एक अंतराल के बाद अलीशा टीवी पर वापसी करेंगी. हालांकि, अवनीत की मंशा जोगी और माही की शादी को बर्बाद करने की है. पति-पत्नी के बीच मतभेद पैदा करने के लिए वह आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाएगी. क्या अवनीत अपने प्लान में कामयाब होगी? क्या जोगी को अवनीत के प्लान के बारे में पता चलेगा? इन सभी सवालों का जबाब अभिनेत्री अलीशा पंवार ने आजतक से बात करते हुए दिया. देखें पूरी बातचीत.