सोमवार के दिन फिल्म रैप में पढ़ें क्या खास हुआ. एंटरटेनमेंट की दुनिया में कौन चढ़ा-कौन उतरा. जहां अरमान मलिक के धर्म परिवर्तन की चर्चा रही. वहीं उनकी और शादियां करने की ख्वाहिशों की अफवाह पर भी पहली पत्नी पायल मलिक ने चुप्पी तोड़ी. साथ ही लव सिन्हा ने फाइनली चुप्पी तोड़ी और बताया कि वो बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में क्यों नहीं गए थे. उन्होंने मीडिया में छपी तमाम खबरों पर भी अपना दुख जाहिर किया और इसे कैम्पेन का नाम दिया. लव ने बताया कि वो परिवार के साथ हमेशा रहेंगे.
जन्म के 4 दिन बाद अपनी बच्ची को मारना चाहती थी पाक एक्ट्रेस, पति ने ऐसे बचाया
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सरवत गिलानी ने शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने पोस्टपार्टम डिप्रेशन के दौरान फेस किए अपने बुरे दिनों पर बात की.
चार शादी करना चाहते हैं अरमान, अपनाया मुस्लिम धर्म? पहली पत्नी पायल ने बताया सच
यूट्यूबर अरमान मलिक के बारे में कहा जाता है कि वो मुस्लिम धर्म को अपना चुके हैं. इसलिए उनकी दो पत्नियां हैं. इतना ही नहीं कहा ये भी जाता है कि वो चार शादियां करना चाहते हैं. इन अफवाहों पर यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल मलिक ने चुप्पी तोड़ी है. पायल हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर हुई हैं. दूसरे वीक के एलिमिनेशन में उनका नाम वोट आउट किया गया. उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने इस्लाम में कन्वर्ट नहीं किया है.
इकलौती बहन सोनाक्षी की शादी से गायब थे भाई? लव सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे खिलाफ...
सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल संग रजिस्टर मैरिज करके नई जिंदगी की शुरुआत की है. लेकिन इस शादी से भाई लव सिन्हा गायब रहे थे. अब उन्होंने इसपर फाइनली चुप्पी तोड़ी है.
घाटे में प्रोडक्शन हाउस, अक्षय कुमार ने दिखाई दिलेरी... नहीं ली फीस, बोले जैकी भगनानी
पिछले कुछ हफ्तों से पूजा एंटरटेनमेंट्स के मॉनिटरी लॉस की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है. इस पर फाइनली प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इन खबरों को सही बताया है. जैकी ने बताया कि अक्षय कुमार ने मुश्किल घड़ी में उनका खूब साथ दिया है. उनकी दी हिम्मत की वजह से वो वापस कॉन्फिडेंस ला पाए हैं. अक्षय ने प्रोडक्शन कंपनी के क्रू की सैलरी पे करने के लिए अपनी फीस तक को होल्ड पर डाल दिया है.
प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' ने USA में तोड़ा शाहरुख का रिकॉर्ड, की पठान-जवान से ज्यादा कमाई
सुपरस्टार प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' ने थिएटर्स में जो धमाका किया है, उसकी चर्चा हर तरफ है. गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पॉजिटिव रिव्यूज और जनता के दमदार वर्ड ऑफ माउथ के दम पर पहले ही दिन से जमकर थिएटर्स में भीड़ जुटाई.