
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम का निकाह हो गया है. दुल्हन के जोड़े में सबा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दीपिका और शोएब के व्लॉग चैनल पर शादी से जुड़ा हर एक वीडियो शेयर किया गया. शादी की तैयारियों से लेकर निकाह पढ़ने तक, हर फंक्शन में सबा का हर लुक बेहद शानदार रहा. इतनी सुर्खियों में रहने के बाद लोगों के मन में सवाल आने लगे कि आखिर सबा कौन हैं? तो आपको बता दें कि सबा वही हैं जिनकी शख्सियत से कुछ वक्त पहले ही आप इंस्पायर हुए थे.
80 किलो की थीं सबा
सबा 28 साल की हैं. एक वक्त उनका वजन इस कदर बढ़ गया था कि वो 80 किलो तक जा पहुंची थीं. सबा ने खुद अपने यूट्यूब वीडियो में इसका जिक्र किया है. सबा ने बताया इस वजह से उन्हें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है. सबा उस दौरान बेहिसाब खाना खा लेती थीं. यही नहीं खाना खाने के बाद भी वो कई इधर-उधर की चीजें जैसे केला, और जंक फूड जैसी चीजें खा लिया करती थीं. इस वजह से उन्हें PCOS और थायरॉइड जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा था. उनका वजन बढ़ता चला गया, उनके पीरियड्स में भी दिक्क्तें हुईं. सबा के चेहरे पर भी दाने हो गए थे.

अपनाया हेल्दी रूटीन
सबा ने कई डॉक्टर्स को दिखाया लेकिन उनकी परेशानियां कम नहीं हुईं. इसके बाद एक डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने घरेलू नुस्खे अपनाए, जैसे जीरा पानी पीना, हेल्दी खाना, और सबसे बड़ी बात वजन कम करना. सबा ने अपने वजन पर पूरा फोकस किया. सबा ने वजन कम करने के लिए योग से लेकर वॉक और जिम सब कुछ किया. सबा ने अपने पूरे रूटीन की जानकारी दी. सबा ने कहा- अपनी लाइफ स्ट्रेस को दूर रखें. बिल्कुल भी टेंशन ना लें. चीनी से परहेज करें और जो भी खाना खाएं उसका पोर्शन कम कर लें.

इंडीपेंडेंट गर्ल हैं सबा
सबा का जन्म भोपाल में हुआ था. वहीं से उन्होंने स्कूलिंग की है. लेकिन उनकी फैमिली यूपी के हमीरपुर डिस्ट्रीक्ट में गांव मौदहा में रहती हैं. फिलहाल सबा मुंबई में रहती हैं. सबा का खुद का यूट्यूब चैनल है. सबा लंबे समय से उसपर अपनी लाइफ से जुड़े वीडियोज अपलोड पोस्ट करती आ रही हैं. सबा का खुद का मुंबई में एक फ्लैट भी है. रिपोर्ट्स की माने तो सबा ने मुंबई के इस घर को खुद की कमाई से खरीदा है. जिस बिल्डिंग में सबा का फ्लैट है, वहीं उनके भाई शोएब इब्राहिम और भाभी दीपिका कक्कड़ भी रहते हैं. लेकिन सब फेमस होने से पहले 8 हजार की नौकरी किया करती थीं. सबा उस दौरान सेलेब्स के असिस्टेंट के तौर पर काम करती थीं. उन्हें उस दौरान काफी तकलीफें झेलनी पड़ी थीं. इस सब से तंग आकर सबा ने यूट्यूब चैनल शुरू किया. सबा की नेट वर्थ 2 से 3 करोड़ की बताई जाती है.
सबा की लव स्टोरी
सबा की शादी खालिद नियाज से हुई है. खालिद नियाज को सनी नाम से भी पुकारा जाता है. खालिद विदेश में जॉब करते थे, सबा से शादी करने के लिए जॉब छोड़कर भारत वापस लौटे. सबा और सनी ने एक दूसरे को साढ़े 6 साल तक डेट किया, जिसके बाद जाकर दोनों ने निकाह करने का फैसला किया. सबा और सनी की शादी मौदहा से हुई है. इस शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने भी हिस्सा लिया. दीपिका कक्कड़ और शोएब ने पूरी जिम्मेदारी उठाई.

यूपी के एक छोटे से गांव से निकलकर सबा इब्राहिम ने मुंबई जैसे शहर में अपनी एक अलग पहचान कायम की है. सबा को बहुत बहुत मुबारक!