scorecardresearch
 

Who is Shrushti Tawade: 'मैं नहीं तो कौन बे', कौन हैं रैपर सृष्टि तावड़े, जिनके रैप की पूरी दुनिया हुई दीवानी?

अभी तो शो के विजेता का नाम घोषित होना बाकी ही है, लेकिन सृष्टि तावड़े अभी से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. उनका मैं नहीं तो कौन बे...रैप सॉन्ग बेहद फेमस हो चुका है. कई सिंगर्स ने भी उनके गाने के वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर किया है. 

Advertisement
X
रैपर सृष्टि तावड़े
रैपर सृष्टि तावड़े

'मैं नहीं तो कौन बे...' इन दिनों आपने इस गाने को रील्स वीडियो या सोशल मीडिया में वायरल होते वीडियोज में काफी सुना होगा. ये गाना जंगल में फैली आग की तरह लोगों के बीच वायरल हुआ है. लोगों की जुबान पर चढ़े इस गाने को किसने गाया है, ये सवाल भी लोगों के जहन में कौंध रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं ये गाना किसने गाया है. कौन है वो जिसके लिखे शब्द इतनी तेजी से वायरल हुए हैं. 

अगर रैप सॉन्ग के फैन हैं तो आपने MTV के टैलेंट हंट बेस्ड शो हस्टल का नाम जरूर सुना होगा. MTV Hustle 2.0 शो की एक कंटेस्टेंट हैं सृष्टि तावड़े, जिन्होंने इस रैप को लिखा है और गाया भी है. ये रैप सॉन्ग हर किसी के फोन में बज रहा है, लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. हर कोई इस गाने पर रील वीडियो बना रहा है. अभी तो शो के विजेता का नाम घोषित होना बाकी ही है, लेकिन सृष्टि तावड़े अभी से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. उनका ये रैप सॉन्ग बेहद फेमस हो चुका है. कई सिंगर्स ने भी उनके गाने के वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर किया है. 

कौन हैं सृष्टि तावड़े
सृष्टि का जन्म मुंबई में ही हुआ है. उन्होंने नेशनल इंग्लिश हाई स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद सृष्टि ने एसएनडीटी वुमेन्स कॉलेज के ग्रैजुएशन किया है. उन्हें शुरू से ही रैप म्यूजिक से प्यार था, जिसकी वजह से वो आज इस मुकाम पर हैं. हसल 2.O में आने से पहले सृष्टि एक कंटेंट राइटर के तौर पर नौकरी किया करती थीं.

Advertisement

सृष्टि सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखती हैं. वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. 'मैं नहीं तो कौन बे' के अलावा 'चिल किंडा', 'भगवान बोल रहा हूं', 'मेरा बचपन कहां', जैसे फेमस रैप भी सृष्टि ने ही लिखे हैं. इस सभी गानों से सृष्टि को खूब पॉपुलैरिटी मिली. यूट्यूब पर उनके हर गानों पर लाखों पर व्यूज हैं. 

सृष्टि ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था- मुंबई से होने के नाते मुझे बचपन से ही रैप से बेहद लगाव रहा है. मुझे अपने काम को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाना अच्छा लगता है. इसलिए मैं इंस्टाग्राम का यूज करती हूं, ताकि मैं लोगों तक बिना फिल्टर की सृष्टि को पहुंचा सकूं. मैं राइटर, पोएट, रैपर, सैटायरिस्ट भी हूं. वहीं मैं एक ऐसी कंटेंट राइटर भी हूं जो अपने लिखाई के लिए जानी जाती है. 

वर्सटाइल रैपर-राइटर हैं सृष्टि

सृष्टि ने कई म्यूजिकल पैरोडी भी लिखी है. इसके बारे में सृष्टि ने कहा- मुझे कई बातें कहनी होती हैं. तो मैं उन्हें अपने गानों के जरिए कहती हूं. कोविड के दौरान मैंने अपने बारे में नई बात जानी. मैंने कविताओं को गाने की शक्ल देना शुरू किया. इस फील्ड में अपना पूरा टाइम और कड़ी मेहनत करने के बाद मुझे एमटीवी के हस्टल शो में जाने का मौका मिला. जो कि भारत का पहला रैप और हिप हॉप रिएलिटी शो है. 

Advertisement

हालांकि सृष्टि ने लॉकडाउन से पहले कई कविता प्रतियोगिता जीती हैं, लेकिन उन्होंने रैप को ही अपना करियर बनाया. उन्हें हमेशा से यहा लगता है कि कविता और कहानियां ही ऐसा जरिया है जो आपको अपने आप को एक्सप्रेस करने का मौका देता है. सृष्टि ने चिल किंडा गए नाम का रैप भी बनाया है, जिससे उन्हें काफी फेम मिला. वहीं उन्होंने मैं नहीं तो कौन रैप को पांच भाषाओं हिंदी, मराठी, हरयाणवी, इंग्लिश और बंगाली में परफॉर्म किया है. सृष्टि कहती हैं ये किसी सपने के सच होने जैसा था. 

सृष्टि ने बचपन में घरेलू हिंसा भी विटनेस की है. जिसे उन्होंने अपने रैप सॉन्ग 'बचपन' में प्रेजेंट किया है. इतनी वर्सटाइल सिंगिंग प्रतिभा होने पर सृष्टि बताती हैं मुझे लगने लगा था कि मैं स्टेज पर एक फनी रैपर बनती जा रही हूं. लेकिन मेरे और अलग साइड्स भी हैं. और जैसा कि मैने कहा है कि ये सबसे अच्छा तरीका है खुद को एक्सप्रेस करने का तो मैंने सोचा क्यों ना अपना ही किस्सा बता दूं. इसलिए मैंने बचपन बनाया. 

 

Advertisement
Advertisement