scorecardresearch
 

उर्फी के अतरंगी कपड़ों को 'कौम की इज्जत का सवाल' क्यों मानते हैं फैजान अंसारी

फैजान अंसारी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल फैजान को आपत्त‍ि है कि उर्फी का पहनावा उनकी कौम को खतरे में डाल रही है. इसलिए फैजान चाहते हैं कि उर्फी अपनी कौम बदल लें. जानिए क्या है मामला.

Advertisement
X
उर्फी जावेद-फैजान अंसारी
उर्फी जावेद-फैजान अंसारी

उर्फी जावेद ने अपने अतरंगी और बोल्ड परिधानों से जहां सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों की फौज तैयार कर ली है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कपड़ों के साथ उनके प्रयोग हजम नहीं हो रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं फैजान अंसारी. फैजान अंसारी उर्फी के पीछे जैसे नहा-धोकर पड़े हैं. वो इस हद तक बिदके हैं कि उर्फी के खिलाफ फतवा जारी करने, उन्हें इस्लाम से बाहर करने यहां तक कि उनके मरने पर दफन के लिए कब्रिस्तान में जगह न देने की मुहिम चला रहे हैं. उर्फी के नुमाइशी कपड़ों को उन्होंने अब कौम की इज्जत का सवाल बताना शुरू कर दिया है.  

फैजान कहते हैं कई मुसलमान भाई सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट होते जा रहे हैं. वे सभी चाहते हैं कि उर्फी की ये हरकतें बंद हो. हमारी कौम में इस तरह का खुलापन रखने को हराम बताया गया है. उन्हें ये सब करना है, तो धर्म बदलना ही होगा. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Faizan Ansari | فايزان أنصاري 🦅 (@faizan.bollywood)

फैजान को लगता है कि उर्फी के कपड़े देख देश के युवा बिगड़ न जाएं. उन्हें लगता है कि इससे देश का माहौल खराब हो रहा है और युवाओं को गलत संदेश जा रहा है और कौम का मखौल उड़ रहा है. उन्होंने दिल्ली और मुंबई के मौलाना हेड को लेटर भेजा है और उनसे फतवा की डिमांड की है. मुंबई के कब्रिस्तानों में जाकर मांग की है कि उर्फी को वहां जगह न दें, हालांकि अब तक ऐसा कोई एक्शन नहीं हुआ है जिन्हें देखकर कहा जाए कि उनकी डिमांड को किसी ने सीरियस लिया हो. 

Advertisement


फैजान खुद डेटिंग ऐप वाले शो डेटबाजी से जुड़े थे. क्या इससे उनकी कौम को कोई आपत्ति नहीं हुई? इसपर फैजान सफाई देते हैं कि शो जॉइन करने से पहले हमें डूज और डोंट का अंदाजा होता है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ चीजों को हम नजरअंदाज करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी बोल्ड रोल का प्रपोजल मिला तो वो बिल्कुल नहीं करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement