scorecardresearch
 

'टॉक्सिक' के इंटीमेट सीन्स पर बवाल, यश संग रोमांस कर घिरी एक्ट्रेस, डिलीट किया इंस्टा अकाउंट

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक के टीजर में दिखाए गए इंटीमेट सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने कर्नाटक महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. दूसरी तरफ, यश संग इंटीमेट सीन देने वाली एक्ट्रेस बेहाट्रिज तौफेनबाख ने अपना इंस्टा अकाउंट डिलीट कर दिया है.

Advertisement
X
'टॉक्सिक' विवाद से परेशान हुईं बेहाट्रिज तौफेनबाख? (Photo: Yt/KVN PRODUCTIONS)
'टॉक्सिक' विवाद से परेशान हुईं बेहाट्रिज तौफेनबाख? (Photo: Yt/KVN PRODUCTIONS)

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का टीजर विवादों में फंस गया है. वीडियो में दिखे इंटीमेट सीन पर बवाल कटा है. वायरल सीन में कब्रिस्तान के बाहर कार के अंदर यश और मॉडल को इंटीमेट होते दिखाया गया. ये सीन ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस बेहाट्रिज तौफेनबाख (Beatriz Taufenbach) ने किया है. 

यश संग उनके रोमांस के सोशल मीडिया पर चर्चे होने लगे. बेहाट्रिज को गूगल पर सर्च किया जाने लगा. स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स करने को लेकर उन्हें भी तरह-तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ा. टीजर पर हो रहे विवाद के बीच बेहाट्रिज ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. इंस्टा पर उनका नाम सर्च करने पर "प्रोफाइल उपलब्ध नहीं है" लिखा हुआ नजर आया. 

बेहाट्रिज तौफेनबाख ने डिलीट किया इंस्टा अकाउंट

मालूम हो, 8 जनवरी को टॉक्सिक के टीजर रिलीज के बाद से लोगों के बीच इंटीमेट सीन करने वाली महिला को सर्च किया जाने लगा. कहा गया कि वो एक्ट्रेस नेटली बर्न हैं. लेकिन डायरेक्टर गीता मोहनदास ने इंस्टाग्राम पर इस कन्फ्यूजन खत्म किया और बेहाट्रिज तौफेनबाख का फोटो शेयर कर लिखा, ये खूबसूरत लड़की मेरी कब्रिस्तान वाली गर्ल बेहाट्रिज तौफेनबाख है.

Advertisement

टॉक्सिक के खिलाफ हुई शिकायत
फिल्म के इस सीन को लेकर सेंसर बोर्ड को शिकायतें मिल रही हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई. इंटीमेट सीन्स को अश्लील और आपत्तिजनक बताते हुए टीजर को रोकने और सोशल मीडिया से तुरंत टीजर को हटाए जाने की मांग की. उनके मुताबिक, टीजर में दिखे सीन कन्नड़ संस्कृति का अपमान करते हैं. AAP महिला विंग की इस शिकायत पर सेंसर बोर्ड का जवाब भी आ गया है.

CBFC के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया है कि टीजर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया, उसके लिए सेंसर बोर्ड की मंजूरी की जरूरी नहीं पड़ती. उनके पास फिलहाल फिल्म से जुड़ा कोई भी कंटेंट सर्टिफिकेशन के लिए जमा नहीं किया गया है.

यश की ये मचअवेटेड फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर धुरंधर 2 से होने वाली है. यश की मूवी को गीता मोहनदास ने बनाया है. इसमें हुमा कुरैशी, रुक्मणि वंसत, कियारा आडवाणी, नयनतारा भी नजर आएंगी.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement